11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीटीओ ने ऑटो चालकों को पढ़ाया नियमों का पाठ

डीटीओ ने ऑटो चालकों को पढ़ाया नियमों का पाठ फोटो माधव :: 76- सड़क पर ऑटो रोक कर यात्री नहीं चढ़ायें-उतारें- जो रूट निर्धारित है, उसी में कतारबद्ध होकर चलायें- ओवरटेक व ओवरलोड कर नहीं चलायें ऑटो संवाददाता, मुजफ्फरपुर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ ने जेल चौक स्थित […]

डीटीओ ने ऑटो चालकों को पढ़ाया नियमों का पाठ फोटो माधव :: 76- सड़क पर ऑटो रोक कर यात्री नहीं चढ़ायें-उतारें- जो रूट निर्धारित है, उसी में कतारबद्ध होकर चलायें- ओवरटेक व ओवरलोड कर नहीं चलायें ऑटो संवाददाता, मुजफ्फरपुर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ ने जेल चौक स्थित पंप पर ऑटो चालकों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. मुख्य अतिथि डीटीओ ने ऑटो चालकों को नियम के तहत ऑटो परिचालन करने को कहा. बताया कि वे गाड़ी को स्टैंड में लगायें, यात्रियों से अच्छा व्यवहार करें. गाड़ी के कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस हमेशा अपने साथ रखें. नगर निगम के वरीय टैक्स दारोगा ने कहा कि निगम स्टैंड की व्यवस्था कर रहा है. ऐसे में जहां स्टैंड मुहैया हो जाता है, वहीं गाड़ी खड़ी करें. मोटर फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने चालकों से कहा कि वे शहर के यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने में सहयोग करें. बैठक में एमवीआइ संजय कुमार टाइगर, संघ अध्यक्ष एआर अन्नु, महासचिव मो इलियास इलु, सुनील सिंह, पप्पू झा, मुन्ना कुमार, मो रूस्तम, एसके चौधरी, संजय राय, ललन साह, भुनटुन सिंह आदि ने अपने विचार रखे. बॉक्सफुटपाथी दुकानदारों ने किया हंगामा (77, 78, 79)प्रशिक्षण के दौरान कुछ फुटपाथी दुकानदार ने हंगामा किया. उनका कहना था जहां जगह खाली हुई है, वहां फुटपाथी दुकानें लगेंगी. फुटपाथी दुकानदारों के समर्थन में शांति समिति सदस्य रेयाज अंसारी भी पहुंच गये. इसके बाद ऑटो संघ व समिति सदस्य के बीच तू-तू-मैं-मैं होने लगी. बाद में संघ के सदस्यों ने बताया कि फुटपाथी दुकानदारों के लिए निगम की ओर से व्यवस्था कर दी गयी है. स्टैंड अलग रहेगा. इसके बाद मामला शांत हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें