दीक्षांत समारोह : केयू खरीदेगा 65 गोल्ड मेडलफ्लैग- विवि सभागार में हुई क्रय कमेटी की बैठक हुआ निर्णय – तसवीर : 9 सीबीएस 14- प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला मोहंती की अध्यक्षता में चलता बैठक- नया जेनरेटर, नये पीजी भवन के लिए फर्नीचर खरीदने की तैयारी- खरसावां मॉडल कॉलेज के लिए फर्नीचर जल्दप्रतिनिधि, चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह के लिए विवि प्रबंधन 65 गोल्ड मेडल खरीदेगा. उक्त निर्णय शनिवार को विवि सभागार में हुई क्रय कमेटी की बैठक में लिया गया. इसके लिए विवि प्रबंधन ने टेंडर निकाला था, जिसे क्रय समिति की बैठक में सदस्यों की सहमति से खोला गया. इस दौरान विवि के लिए जेनरेटर, एसी, फर्नीचर आदि की खरीदने संबंधित विचार-विमर्श किया गया. मौके पर प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने कहा कि विवि में इस्तेमाल होने वाले सभी सामान टेंडर प्रक्रिया से खरीदे जायेंगे. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. मौके पर कुलसचिव डॉ एससी दास, डीएसडब्ल्यू डॉ पद्मजा सेन, सीसीडीसी डॉ रवींद्र सिंह, एफओ सुधांशु कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे……..नये पीजी भवन के खरीदे जायेंगे फर्नीचरकोल्हान विश्वविद्यालय के नये पीजी भवन के तीनों ब्लॉक के लिये फर्नीचर खरीदे जायेंगे. क्रय समिति की बैठक में इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. ब्लॉक ए, बी व सी के लिये बेंच, टेबल, कुर्सी, चैंबर, बोर्ड, अलमारी आदि जरूरत सामान की सूची तैयारी की गयी. विवि में कुल 23 विषय के विभाग हैं. सभी विभाग के लिये अलग-अलग चैंबर व क्लास रूम बनायी जा रही है. महिला मॉडल कॉलेज, खरसावां में क्लास रूम के लिये बोर्ड, टेबल समेत अन्य फर्नीचर व अलमारी खरीदने की सहमति बैठक में बनी.
Advertisement
दीक्षांत समारोह : केयू खरीदेगा 65 गोल्ड मेडल
दीक्षांत समारोह : केयू खरीदेगा 65 गोल्ड मेडलफ्लैग- विवि सभागार में हुई क्रय कमेटी की बैठक हुआ निर्णय – तसवीर : 9 सीबीएस 14- प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला मोहंती की अध्यक्षता में चलता बैठक- नया जेनरेटर, नये पीजी भवन के लिए फर्नीचर खरीदने की तैयारी- खरसावां मॉडल कॉलेज के लिए फर्नीचर जल्दप्रतिनिधि, चाईबासाकोल्हान विश्वविद्यालय के द्वितीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement