एसएससी नि:शक्त परीक्षा आज, बने पांच केंद्र – एसएससी परीक्षा के लिए डीएम ने केंद्राधीक्षक व मजिस्ट्रेट के साथ की समीक्षा – परीक्षा के लिए बनाये गये पांच केंद्र, परीक्षाथिर्यों की विशेष केयर करने का निर्देश- 24 प्रतियोिगयों पर दो वीक्षक की होगी तैनाती उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर नि:शक्त छात्र-छात्राओं के लिए रविवार को आयोजित एसएससी की विशेष परीक्षा (एमटीएस )के लिए शहर में पांच केंद्र बनाये गये हैं. दो पाली में होने वाली परीक्षा के लिए मुखर्जी सेकेंडरी उच्च विधालय, चैपमैन हाई स्कूल, जिला स्कूल, संत जोसेफ सिनियर सेकेंडरी स्कूल व डीएवी बखरी में केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए शनिवार को डीएम धर्मेद्र सिंह ने अधिकािरयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं. एसएससी के सहायक निदेशक प्रमोद कुमार ने बताया कि परीक्षा में आंख, कान से कमजोर व पूरे तरह से अंधे प्रतियोगी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि नि:शक्त प्रतियोगी को बेहतर तरीके से केयर करने की आवश्यकता है. एसएससी के मार्ग दर्शिका के अनुसार 24 प्रतियोिगयों पर दो वीक्षक की डयूटी लगायी जायेगी. डीएम ने परीक्षा केंद्रों के केद्राधीक्षक को नियमानुसार वीक्षकों कर नियुक्ति करने व उन्हें परीक्षा के तौर तरीके के बारे में पूरी तरह से ब्रीफ करने का निर्देश दिया. परीक्षा में गड़बड़ी करने व कदाचार में सहयोग करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया. परीक्षा केंद्रों पर तैनात किये गये मजिस्ट्रेट को परीक्षा से प्रारंभ होने से एक घंटे पहले केंद्र पर पहुंचने के लिए कहा गया. परीक्षा को कदाचार मुक्त संचालन के लिए केंद्राधीक्षक व मजिस्ट्रेट को सख्त हिदायत देते हुए डीएम ने कहा कि परीक्षा हॉल में कदाचार साामग्री नही मिलनी चाहिए.मुखर्जी सेमनरी स्कूल प्रतियोगियों को देगा गिफ्ट एसएससी के परीक्षा में शामिल होने वाले नि:शक्त परीक्षाथी को मुखर्जी सेमनरी स्कूल की ओर से उपहार दिया जायेगा. स्कूल के प्राचार्य इला सिन्हा ने बताया कि परीक्षार्थियों के हौसला बढ़ाने के लिए स्कूल की ओर से यह पहल किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
एसएससी नि:शक्त परीक्षा आज, बने पांच केंद्र
एसएससी नि:शक्त परीक्षा आज, बने पांच केंद्र – एसएससी परीक्षा के लिए डीएम ने केंद्राधीक्षक व मजिस्ट्रेट के साथ की समीक्षा – परीक्षा के लिए बनाये गये पांच केंद्र, परीक्षाथिर्यों की विशेष केयर करने का निर्देश- 24 प्रतियोिगयों पर दो वीक्षक की होगी तैनाती उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर नि:शक्त छात्र-छात्राओं के लिए रविवार को आयोजित एसएससी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement