फ्रेंडली इनवायर्मेंट से बढ़ेगी क्लास रूम में रौनक पांच दिवसीय ब्लीस प्रोजेक्ट कार्यक्रम का हुआ समापनपांच से नौ जनवरी तक अंगरेजी शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षणब्रिट्रिश काउंसिल के तरफ से जिले के 40 शिक्षकों की हुई ट्रेनिंगफोटो-9प्रतिनिधि, नवादा (नगर)बिहार लैंग्वेज इनिशियेटिव फॉर सेकेंड्री स्कूर्ल्स (ब्लीस) प्रोजेक्ट के तहत जिले के चयनित 40 अंगरेजी शिक्षकों को राज्य परियोजना निदेशक माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर स्कील डेवलपमेंट के लिए प्रशिक्षण दिया गया. शिक्षकों को पांच दिनों तक विभिन्न प्रकार के गतिविधियों के माध्यम से ट्रेंड करके नये तरीके से स्कूलों मे पढ़ाई का वातावरण बनाकर बच्चों में अंगरेजी भाषा के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दिया गया. ब्रिटेन की संस्था ब्रिट्रिश काउंसिल के अरुण गणपति के नेतृत्व में आयोजित कार्यशाला में अंगरेजी भाषा को सरल तरीके से समझा कर बच्चों को इसके प्रति जागरूक बनाने के लिए कार्यशाला आयोजित किया गया है. पहले दिन इनोवेटिव ऐक्टिविटी के साथ लर्निंग प्रोसेश को कैसे बेहतर बनाया जाये इसकी जानकारी दी गयी. ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से बच्चों में स्पीकिंग, लिसनिंग व रिडिंग पावर को बेहतर करने का ट्रेनिंग शिक्षकों ने लिया. शिक्षकों को टीचर एजुकेटर के रूप में नेशनल माफी स्कूल के सरजुन कुंभकार, इंटर विद्यालय पकरिया के चंद्रकांत सिंह, इंटर विद्यालय पांडेय गंगौट के मुरारी कुमार, इंटर विद्यालय लौंद के दिलीप कुमार ने अलग-अलग सत्रों के माध्यम से ट्रेनिंग दिया. अंतिम दिन अलग-अलग ग्रुपों में बंट कर क्वालिटी एजुकेशन को सरकारी स्कूलों में किस प्रकार से प्रभावी ढंग से दिया जाये, इस पर चर्चा किया. प्रशिक्षण को सफल बनाने में माध्यमिक शिक्षा डीपीओ मिथिलेश कुमार सिन्हा, कन्हाई स्कूल के प्राचार्य राम शरण प्रसाद यादव, शिक्षा विभाग रमसा के अधिकारी राजीव रंजन, ब्रजेश कुमार, अमित कुमार, दिलीप कुमार, अनुभव कुमार आदि जुटे रहे. बोले ट्रेनिंग लेनेवाले शिक्षकबहुत कुछ सिखने को मिला. बच्चों के बीच बेहतर कॉडीनेशन बना कर उन्हें पढ़ायेंगे. पढ़ाने के समय बेहतर बॉडी लैंगवेज व बच्चों को ऐक्टिव कर अच्छा रिजल्ट पाया जा सकता है.सुप्रिया घोष, इंटर विद्यालय, डोहरायह प्रशिक्षण काफी लाभदायक साबित हो रहा है. मास्टर ट्रेनरों ने बहुत ही प्रभावी ढंग से बातों को समझाया है. क्लास रूम में कार्डबोर्ड, पिक्चर आदि लगाकर लैंगवेज लैव के रूप में डेवलप करेंगे. मो शौकत अली, केएलएस स्कूल, नवादाअंगरेजी को आसान बनाकर बच्चों के बीच खेलकूद के माध्यम से पढ़ाई कराने के तरकीब इस प्रशिक्षण में बतलाया गया है. खेल-खेल में आसानी से बच्चे कैसे अंग्रेजी के प्रति आकर्षित होंगे. संतोष कुमार, प्रोजेक्ट इंटर विद्यालय, अकबरपुरबेहतर तरीके से बच्चों को कैसे पढ़ाया जाये, इसको जानने समझने का मौका इस कार्यशाला में मिला है. क्लास में फ्लैक्स आदि लगा कर उसे बेहतर बनाने का काम करेंगे. राजेंद्र सिंह, इंटर विद्यालय, चंडीनामा बच्चों में अंगरेजी के प्रति बने भय को निकालने की जरूरत है. उन्हें बेहतर माहौल देकर कई आसान तरीकों से अंगरेजी सिखायी जानी चाहिए. कार्यशाला में पांच दिनों तक जो प्रशिक्षण दिया गया है़ शिखा रानी, इंटर विद्यालय, रोहबच्चों में स्पीकिंग, लिसनिंग व रिडिंग बढ़ाने के लिए बच्चों को सही तरीके से पढ़ाने की जानकारी कार्यशाला में दिया गया है. सही तरीके से क्लास में बातें बतायी जायेगी, तो बच्चों का रुझान स्कूल के प्रति बढ़ेगा. सुबोध कुमार, गांधी इंटर स्कूल, नवादा
BREAKING NEWS
फ्रेंडली इनवायर्मेंट से बढ़ेगी क्लास रूम में रौनक
फ्रेंडली इनवायर्मेंट से बढ़ेगी क्लास रूम में रौनक पांच दिवसीय ब्लीस प्रोजेक्ट कार्यक्रम का हुआ समापनपांच से नौ जनवरी तक अंगरेजी शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षणब्रिट्रिश काउंसिल के तरफ से जिले के 40 शिक्षकों की हुई ट्रेनिंगफोटो-9प्रतिनिधि, नवादा (नगर)बिहार लैंग्वेज इनिशियेटिव फॉर सेकेंड्री स्कूर्ल्स (ब्लीस) प्रोजेक्ट के तहत जिले के चयनित 40 अंगरेजी शिक्षकों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement