21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की संख्या कम हुई तो नपेंगे एचएम

बच्चों की संख्या कम हुई तो नपेंगे एचएम -डीइओ ने बीडीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर भेजी नोटिस -मुरौल व मोतीपुर प्रखंड के दर्जनों स्कूलों में कम थी उपस्थिति -अभिभावकों के साथ बैठक व वार्ता कर सुधार लाने का निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही बच्चों की उपस्थिति सुधारने […]

बच्चों की संख्या कम हुई तो नपेंगे एचएम -डीइओ ने बीडीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर भेजी नोटिस -मुरौल व मोतीपुर प्रखंड के दर्जनों स्कूलों में कम थी उपस्थिति -अभिभावकों के साथ बैठक व वार्ता कर सुधार लाने का निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुर सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही बच्चों की उपस्थिति सुधारने का जिम्मा भी प्रधानाध्यापकों का होगा. जांच में अगर किसी स्कूल में बच्चों की संख्या कम हुयी तो एचएम के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. बीते महीने मुरौल व मोतीपुर प्रखंड के कई स्कूलों की जांच में बच्चों की उपस्थिति कम मिलने के बाद विभाग में खलबली मची है. डीएम के निर्देश पर डीइओ गणेश दत्त झा संबंधित प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही स्थिति में सुधार लाने को कहा है. डीएम के निर्देश पर बीडीओ हर सप्ताह प्रखंड के विद्यालयों के निरीक्षण कर रिपोर्ट डीएम को भेज रहे हैं. इसके साथ ही शिक्षा विभाग से भी निरीक्षण के लिए प्रखंडवार जनपद स्तरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है. बीइओ, बीआरपी, सीआरसीसी सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देनी है. सरकार की सख्ती के बाद इन दिनों विद्यालयों की पड़ताल तेजी से चल रही है. वैसे तो मूलभूत सुविधाओं व शैक्षिक गुणवत्ता की भी जांच करनी है, लेकिन सबसे खराब स्थिति बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति के मामले में सामने आ रही है. स्कूलों में बच्चों की संख्या उंगली पर गिनने लायक मिल रही है, या फिर रजिस्टर पर दर्ज आंकड़े से कम. जांच में ये बातें सामने आने लगी है, तो विभागीय अधिकारी भी सतर्क हो गये हैं. डीइओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रधानाध्यापक प्रयास करें. पोषक क्षेत्र के अभिभावकों के बीच जाकर उन्हें बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक करें. विभाग ने धरातल तक जाकर शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी कराने का भी निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें