17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

471 वद्यिालयों को नहीं मिला अनुदान

471 विद्यालयों को नहीं मिला अनुदान – 704 विद्यालयों ने किया था आवेदन- 471 विद्यालय पूरी नहीं कर रहे थे आवश्यक शर्तें- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सूची वेबसाइट पर जारी कीसंवाददाता, पटनाप्रदेश के 704 विद्यालयों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पास अनुदान की राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन भेजा. जब आवेदनों की […]

471 विद्यालयों को नहीं मिला अनुदान – 704 विद्यालयों ने किया था आवेदन- 471 विद्यालय पूरी नहीं कर रहे थे आवश्यक शर्तें- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सूची वेबसाइट पर जारी कीसंवाददाता, पटनाप्रदेश के 704 विद्यालयों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पास अनुदान की राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन भेजा. जब आवेदनों की जांच हुई तो पता चला कि इनमें से 471 विद्यालयों ने जरूरी कागजात जमा नहीं किये हैं. किसी विद्यालय के पास अपना खाता नहीं है तो कई बिना प्रबंध समिति के चल रहे हैं. कई विद्यालयों ने उपयोगिता प्रपत्र भी तैयार नहीं किया है. इन विद्यालयों की अनुदान राशि रोक दी गयी है और इनकी सूची को समिति ने बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर डाल दिया है.- कागजात नहीं तो अनुदान नहीं समिति ने विद्यालयों को अनुदान की राशि के लिए कुछ कागजात देने को कहा था. जिन विद्यालयों ने कागजात जमा किये, उन्हेें राशि दे दी गयी. कागजात जमा नहीं कर पाने वाले विद्यालयों को अनुदान राशि नहीं दी गयी है.- कई जिलों में किसी विद्यालय को अनुदान नहीं बांका, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार ऐसे जिले है जहां से लगभग 50 विद्यालयों ने अनुदान राशि के लिए अावेदन दिया था. लेकिन, इन जिलों के किसी भी विद्यालय ने जरूरी कागजात जमा नहीं कराये हैं. इस वजह से उन्हें अनुदान राशि नहीं मिली.कोटअनुदान उन्हीं विद्यालयों को दिया गया है जो बिहार बोर्ड के सभी शर्तों को को पूरा करते है. जिन विद्यालयों में कमी है, उन्हें राशि नहीं दी गयी है. ऐसे तमाम विद्यालयों की लिस्ट वेबसाइट पर डाल दी गयी है. हरिहर नाथ झा, सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें