प्रतिनियोजन रद्द नहीं करने की मांग अररिया. प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मिश्रा टोला शंकरपुर में शिक्षक के प्रतिनियोजन को बरकरार रखने के लिए ग्रामीणों ने डीइओ समेत वरीय पदाधिकारी को आवेदन प्रेषित किया है. करीब दस दर्जन लोगों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन में कहा गया है कि उक्त विद्यालय में पूर्व में एक शिक्षक का प्रतिनियोजन किया गया था. जो नियमित रूप से विद्यालय संचालित करते आ रहे हैं. विद्यालय निर्माण को लेकर ग्रामीण भी अपनी जमीन देने को तैयार हैं. एक शिक्षकीय विद्यालय रहने के बावजूद उक्त शिक्षक अपना प्रतिनियोजन रद्द करवाने के साथ अपना योगदान मध्य विद्यालय शंकरपुर में करना चाहते हैं. जिस कारण विद्यालय में नामांकित 120 बच्चों के भविष्य पर प्रश्न चिह्न लगने लगा है. विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष अशोक पासवान,अनुज मिश्र,अखिलेश मिश्र,लक्ष्मी देवी,सुमन मिश्र, बाबूनंदन मिश्र, कविता देवी, राधा देवी, संजना देवी आदि का कहना है कि विद्यालय से तीन किलोमीटर की दूरी पर मध्य विद्यालय शंकरपुर एवं अन्य विद्यालय है. ग्रामीणों ने आवेदन में उक्त प्रतिनियोजित शिक्षकों के प्रतिनियोजन को बरकरार रखने की मांग की है. टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ भरगामा. आजाद क्रिकेट क्लब रघुनाथपुर दक्षिण के सौजन्य से चलने वाले टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने किया. थानाध्यक्ष ने उपस्थित खिलाडि़यों का परिचय लिया व खेल भावना से खेलने की अपील की. उन्होंने कहा कि खेल जीवन को अनुशासित करता है. टूर्नामेंट के पहला मैच छातापुर चुन्नी व फारबिसगंज के बीच खेला गया. रोमांचक मैच में चुन्नी ने फारबिसगंज को एक विकेट से शिकस्त दी. मौके पर अमित कुमार, रंजन यादव, मोनू, राकी झा, चंदन कुमार, दिलीप यादव समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
प्रतिनियोजन रद्द नहीं करने की मांग
प्रतिनियोजन रद्द नहीं करने की मांग अररिया. प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मिश्रा टोला शंकरपुर में शिक्षक के प्रतिनियोजन को बरकरार रखने के लिए ग्रामीणों ने डीइओ समेत वरीय पदाधिकारी को आवेदन प्रेषित किया है. करीब दस दर्जन लोगों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन में कहा गया है कि उक्त विद्यालय में पूर्व में एक शिक्षक का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement