21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएसएस छात्रों ने लोगों को सफाई व शक्षिा को लेकर किया जागरूक

एनएसएस छात्रों ने लोगों को सफाई व शिक्षा को लेकर किया जागरूकफोटो संख्या:09-सफाई करते राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सदस्य प्रतिनिधि, लखीसरायशहर के केएसएस कॉलेज के एनएसएस इकाई के द्वारा रामटोला(बालू पर) में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयाजित सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन शनिवार को स्वयंसेवकों के द्वारा शिविर स्थल से पूर्व मुखिया […]

एनएसएस छात्रों ने लोगों को सफाई व शिक्षा को लेकर किया जागरूकफोटो संख्या:09-सफाई करते राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सदस्य प्रतिनिधि, लखीसरायशहर के केएसएस कॉलेज के एनएसएस इकाई के द्वारा रामटोला(बालू पर) में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयाजित सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन शनिवार को स्वयंसेवकों के द्वारा शिविर स्थल से पूर्व मुखिया हीरा राम जी के घर तक सड़क की सफाई व वहां से पूरब वाली गली से जयहिन्द मील तक नालियों की सफाई की गयी. स्वयंसेवकों की दूसरी टोली के द्वारा राकेश पासवान के घर से बबलू साव के घर तक पॉलीथीन जमा कर जलाया गया. इस क्रम में लोगों से आग्रह किया गया कि वे हानिकारक पॉलीथीन का इस्तेमाल कम से कम करें व जब बाजार जायें तो साथ में थैला लेकर जायें. वहीं छात्राओं की टोली के द्वारा दुसाध टोली बालू पर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 90 पर 81 बच्चों को पढ़ाने व उन्हें साक्षर करने का कार्य किया गया. आधा दर्जन घरों के वैसे बच्चे जो केंद्र पर नहीं आ रहे थे, उन्हें केंद्र पर लाकर साक्षर बनाने का कार्य किया गया. छात्राओं की एक अन्य टीम ने अक्षय साव के बंगले पर लगभग 70 बच्चों को शिक्षित करने का कार्य किया. तीसरे दिन के दूसरे सत्र में नशा उन्मूलन विषय पर संगोष्ठी हुई. इसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में प्रो डा अजय कुमार के द्वारा विषय पर चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति भी किसी न किसी रूप में 40 फीसदी निकोटीन ग्रहण करता है. वही निकोटीन तम्बाकू, शराब, ब्राउन शुगर आदि में अत्यधिक मात्रा में पाया जाता है. इसका नियमित सेवन जानलेवा साबित होता है. इससे किसी भी परिस्थिति में लाभ नहीं मिल सकता. उन्होंने उसी स्लोगन को सेवा दल के छात्र-छात्राओं प्रचारित करने का आह्वान किया. मौके पर टीम लीडर के रूप में पुष्पलता, शुभम भारती, पूनम भारती, सन्नी, हेमंत, कुंदन, मनोज, रोहित आदि शामिल हुए. शिविर के चौथे दिन रविवार को प्रथम सत्र में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रैली आयोजित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें