पोखर के पास अधेड़ की मिली लाश, हत्या की आशंका जलालगढ़. हांसी-डुमरा के बीच बम पोखर के किनारे शनिवार की सुबह एक 43 वर्षीय अधेड़ की लाश मिली. शव की पहचान एकंबा पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी विभीषण पासवान के रूप में हुई है. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि विभीषण की हत्या कर शव को पोखर के किनारे फेंक दिया गया. सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. व्याप्त चर्चा के अनुसार पारिवारिक कलह की वजह से विभीषण की हत्या कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार मृतक ने दो शादी कर रखी थी. पहली पत्नी चंचला देवी और दूसरी निर्मला देवी हैं. दोनों सगी बहनें हैं. बताया जाता है कि पहली पत्नी ससुराल में रहती थी तथा दूसरी अधिकांश मायके में ही रहती थी. दूसरी पत्नी निर्मला की विभीषण से दूसरी शादी थी, क्योंकि वह विधवा हो चुकी थी. पेशे से पेंटर विभीषण दिल्ली में काम करता था. दिसंबर के अंतिम सप्ताह में वह अपने घर आया था. जहां से वह गुरुवार को अपने एक समधी जो नेपाल मधुबन का रहने वाला है के साथ दूसरी पत्नी से मिलने बिशनपुर गया था. शुक्रवार की सुबह दूसरी पत्नी निर्मला ने मृतक के छोटे भाई रंजीत पासवान की पत्नी को फोन कर कहा कि विशनपुर में विभीषण शराब पीकर बदमाशी कर रहा है. यही रवैया रहा तो इसे मारेंगे. इस आधार पर मृतक के परिजनों का आरोप है कि निर्मला और उसके भाई शिवन पासवान ने मिलकर विभीषण को मार डाला. हालांकि इस बाबत मृतक की पहली पत्नी चंचला देवी ने कुछ भी बयान नहीं दिया है. थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि मृतक के परिजन के फर्द बयान के बाद मामले की जांच की जायेगी. वैसे शव को देख प्रथम दृष्टया हत्या नजर आती है. वैसे मृतक के शरीर में कहीं चोट नहीं नजर आ रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही विशेष कुछ कहा जा सकता है.फोटो:- 09 पूर्णिया 13 एवं 14 एवं 15परिचय:- 13- शोक संतप्त परिजन 14- जांच पड़ताल करती पुलिस 15- मृतक विभीषण
BREAKING NEWS
पोखर के पास अधेड़ की मिली लाश, हत्या की आशंका
पोखर के पास अधेड़ की मिली लाश, हत्या की आशंका जलालगढ़. हांसी-डुमरा के बीच बम पोखर के किनारे शनिवार की सुबह एक 43 वर्षीय अधेड़ की लाश मिली. शव की पहचान एकंबा पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी विभीषण पासवान के रूप में हुई है. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि विभीषण की हत्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement