9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैबलेट व लैपटॉप तो मिला, पर ट्रेनिंग नहीं

टैबलेट व लैपटॉप तो मिला, पर ट्रेनिंग नहींहाल नगर पंचायत दिघवारा की निर्वाचित महिला वार्ड पार्षदों का18 वार्ड पार्षदों में 10 महिला व आठ पुरुषमहिला पार्षदों को मिल चुका है लैपटॉप, पुरुषों को भी मिलेगा शीघ्रनगर विकास विभाग द्वारा इ-गवर्नेंस के तहत कार्यालय को हाइटेक व पेपरलेस करने के उद्देश्य से बीते वर्ष नगर पंचायत […]

टैबलेट व लैपटॉप तो मिला, पर ट्रेनिंग नहींहाल नगर पंचायत दिघवारा की निर्वाचित महिला वार्ड पार्षदों का18 वार्ड पार्षदों में 10 महिला व आठ पुरुषमहिला पार्षदों को मिल चुका है लैपटॉप, पुरुषों को भी मिलेगा शीघ्रनगर विकास विभाग द्वारा इ-गवर्नेंस के तहत कार्यालय को हाइटेक व पेपरलेस करने के उद्देश्य से बीते वर्ष नगर पंचायत की अध्यक्षा को टैबलेट व निर्वाचित महिला वार्ड पार्षदों को लैपटॉप दिया गया था, मगर ट्रेनिंग के अभाव में टैबलेट व लैपटॉप महिला वार्ड पार्षदों के घरों में महज शो पीस बन कर रह गया है. कहीं उस पर बच्चे वीडियो गेम खेलते नजर आते हैं, तो कहीं परिजन सिनेमा देखने में इसका उपयोग कर रहे हैं. सवाल यह है कि विभाग ने हाइटेक बनाने के लिए महिला वार्ड पार्षदों को टेबलेट व लैपटॉप दे तो दिया, मगर उसे ऑपरेट करने की ट्रेनिंग कब, कैसे व किसके द्वारा दी जायेगी? बिना ट्रेनिंग दिये क्या विभाग योजना के उद्देश्य को पूरा कर पायेगा? प्रस्तुत है रिपोर्ट.संवाददाता, दिघवारानगर विकास व आवास विभाग द्वारा अपने विभाग के अधीन कार्यालयों को हाइटेक करने व पेपरलेस के साथ साइबर सुविधाओं से लैस करने के उद्देश्य से नगर पंचायत की महिला अध्यक्षा को टैबलेट व अन्य निर्वाचित महिला वार्ड पार्षदों को लैपटॉप दिया गया, मगर ट्रेनिंग के अभाव में अब तक अधिकतर महिला वार्ड पार्षद इसका उपयोग शुरू नहीं कर सकी हैं. नतीजा, लैपटॉप व टैबलेट ऐसे पार्षदों के घरों में महज शो पीस बन कर रह गया है. महिला वार्ड पार्षदों के परिजन कभी इसका प्रयोग वीडियो गेम खेलने में तो कभी सिनेमा देखने में करते हैं. अधिकतर घरों में पार्षदों के परिजन ही इसका प्रयोग करते नजर आते हैं. कई महीनों पूर्व मिला था टैबलेट व लैपटॉप नगर विकास के संयुक्त सचिव जय सिंह के पत्रांक 114 के तहत नगर पंचायत दिघवारा में डेढ़ लाख की राशि आवंटित हुई, जिससे तीन टैबलेट का क्रय नगर अध्यक्षा, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी व नगर प्रबंधक के लिए हुआ. वहीं, नगर विकास विभाग के पत्रांक 136/15 के तहत निर्वाचित नौ महिला वार्ड पार्षदों के लिए लैपटॉप खरीद के लिए दो लाख 70 हजार की राशि आवंटित की गयी. इसके बाद लगभग छह महीने पूर्व ही प्रत्येक महिला वार्ड पार्षदों को 30 हजार रुपये का लेनोवो कंपनी का लैपटॉप मिला.ट्रेनिंग के अभाव में नहीं हो पा रहा है उपयोगकई महिला वार्ड पार्षदों ने बताया कि लैपटॉप व टैबलेट मिले महीनों गुजर गये हैं, मगर ट्रेनिंग अब तक नहीं मिली है. नतीजा, ऑपरेट करने में काफी परेशानी होती है. अधिकतर महिला वार्ड पार्षद हैं महज साक्षरनगर के निर्वाचित 18 वार्ड पार्षदों में 10 महिलाएं हैं. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर महिलाएं काबिज हैं. मगर वार्ड 09 की अंजू सिंह व वार्ड 13 की मनोरमा देवी के अलावा अधिकतर महज साक्षर हैं. ऐसे में महिला वार्ड पार्षदों के लिए लैपटॉप व टैबलेट की अंग्रेजी भाषा को समझना भी टेढी खीर है.पुरुष वार्ड पार्षदों को भी जल्द मिलेगा लैपटॉपनगर पंचायत के निर्वाचित 18 वार्ड पार्षदों में 10 पुरुष हैं. उन्हें भी जल्द ही लैपटॉप दिया जायेगा, क्योंकि नगर पंचायत द्वारा लैपटॉप क्रय के लिए निविदा निकाली जा चुकी है. बिना ट्रेनिंग के पुरुष वार्ड पार्षद भी लैपटॉप को कितना ऑपरेट कर पायेंगे, यह सवाल भी सबकी जुबान पर है. टर्म पूरा होने पर लौटाना है टैबलेट व लैपटॉपवर्ष 2017 में नगर पंचायत क्षेत्र में चुनाव होना है. ऐसी स्थिति में जो वार्ड पार्षद जीतेंगे, वही टैबलेट व लैपटॉप फिर से रख सकेंगे. चुनाव में हारने पर वार्ड पार्षदों को लैपटॉप वापस करना होगा. निर्वाचित वार्ड पार्षद लगभग डेढ़ वर्ष तक इस संसाधन का उपयोग कर सकते हैं. क्या कहती हैं महिला वार्ड पार्षदविभाग को लैपटॉप या टैबलेट देने से पूर्व ऑपरेट करने की ट्रेनिंग दी जानी चाहिए थी, मगर ऐसा न होने से महिला वार्ड पार्षद इसका उपयोग नहीं कर पा रही हैं. दुलारी देवी, नगर अध्यक्षा सह वार्ड पार्षदवार्ड संख्या-05, दिघवारा बिना ट्रेनिंग के महिला वार्ड पार्षद इसका उपयोग नहीं कर पा रही हैं. विभाग को ट्रेनिंग की व्यवस्था करनी चाहिए. फुलकुमारी देवी, पूर्व नगर अध्यक्षा, सह वार्ड पार्षद, दिघवारा किनको मिला है लैपटॉपवार्ड-01 – मरछिया देवी वार्ड-02 -किरण देवी वार्ड-03 – सविता देवीवार्ड-04 -पूनम देवीवार्ड-05 – दुलारी देवी वार्ड-09 – अंजू सिंहवार्ड-11 – मनोरमा देवीवार्ड-13 – फूल कुमारी देवीवार्ड-14 – रूपा देवी वार्ड-15- शहजादी खातून एक टैबलेट की कीमत : 50 हजारतीन टैबलेट पर खर्च राशि : 1.50 लाखकिन-किन को मिला है टैबलेट : अध्यक्षा, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी व नगर प्रबंधक को एक लैपटॉप की कीमत : 30 हजार9 महिला वार्ड पार्षदों : दो लाख 40 हजारनगर में वार्डों की संख्या : 18पुरुष वार्ड पार्षदों की संख्या : 08महिला वार्ड पार्षदों की संख्या : 10तीन टैबलेट व 17 लैपटॉप पर खर्च राशि : छह लाख 60 हजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें