ानाला ओवरफ्लो, मकान-दुकान में घुस रहा गंदा पानीसड़क पर दूर तक जलजमाव से राहगीरों का रास्ता चलना हुआ मुश्किलमुख्य नाले का जीर्णोद्धार कराने में नगर पर्षद ने खड़े किये हाथ, फंड की कमी का दिया हवालासभापति ने तीन करोड़ की लागत बता कर विभागीय मंत्री से संपर्क करने की बात कहीफोटो-02 मुख्य नाला .संवाददाता, सीवाननगर का मुख्य नाला काफी दिनों से जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है. कभी फंड की कमी, तो कभी जवाबदेही से बचने की जुगत ने इसकी सूरत बिगाड़ दी है. ताजा सूरत-ए-हाल ऐसी है कि जगह-जगह जमा गंदा पानी लोगाें की मुसीबतें बढ़ा रहा है. जल निकासी नहीं होने से इलाके में हर तरफ दुर्गंध का माहौल है. हर मौसम में इधर की सड़क पर जलजमाव से दूर तक झील का नजारा दिखता है. नाले का गंदा पानी से हाेकर गुजरने की लाचारी में कई लोगों ने अब स्थायी तौर पर अपना रास्ता ही बदल दिया है. जिससे नगर के लोगों को काफी परेशानी होती है. यह मुख्य नाला बबुनिया मोड़ समीप स्थित लाल कोठी से होते हुए दहा नदी में गिरता है. जो नगर का मुख्य नाला है. कई बार लोगों ने नाला निर्माण के लिए प्रदर्शन भी किया. इसके पूर्व बरसात के माह में नाला जाम हो जाने से बबुनिया मोड़ के समीप जल जमाव होने से कई दुकानों में पानी घुस जाता है. इधर नगर पर्षद के अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों का कहना है कि राशि कम होने के कारण जीर्णोंद्धार कार्य नहीं हो पा रहा है. लेकिन समय समय पर नाले की सफाई करायी जाती है. ताकि लोगों को इससे परेशानी न हो सके. तीन करोड़ की आयेगी लागत : नगर पर्षद के सभापति बबलू प्रसाद का कहना है कि इस नाले का जीर्णोंद्धार कराने के लिए नियामक इकाई के पास राशि कम है. इस कारण नाले का जीर्णोंद्धार नहीं हो पा रहा है. शासन जीर्णोंद्धार के लिए पहल करता है, तो नगर पर्षद नाले का जीर्णोंद्धार करायेगा. इसमें लगभग तीन करोड़ से अधिक राशि खर्च होने का अनुमान है. इसके लिए नगर विकास विभाग व मंत्री से भी संपर्क करेंगे. उन्हें जल्द से जल्द अपने स्तर से पत्र लिख कर राशि आवंटित करने की मांग करूंगा. दुर्गंध से परेशान हैं दुकानदार : बबुनिया मोड़ के समीप से गुजरने वाला मुख्य नाला नगर के गाला मंडी, सब्जी मंडी, जयप्रकाश नगर होते हुए रजिस्ट्री कचहरी के समीप से दाहा नदी में गिरता है. नाला खुला होने के कारण दुकानदारों व ग्राहकों को काफी परेशानी होती है. इससे निकलने वाले दुर्गंध के कारण दुकानदारों मे बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है. इसी को देखते हुए नगर पर्षद नाले को ढंकने की भी योजना बना रही है. राशि आते ही विभाग नाले का जीर्णोद्धार कराने में जुट जायेगी.
BREAKING NEWS
ानाला ओवरफ्लो, मकान-दुकान में घुस रहा गंदा पानी
ानाला ओवरफ्लो, मकान-दुकान में घुस रहा गंदा पानीसड़क पर दूर तक जलजमाव से राहगीरों का रास्ता चलना हुआ मुश्किलमुख्य नाले का जीर्णोद्धार कराने में नगर पर्षद ने खड़े किये हाथ, फंड की कमी का दिया हवालासभापति ने तीन करोड़ की लागत बता कर विभागीय मंत्री से संपर्क करने की बात कहीफोटो-02 मुख्य नाला .संवाददाता, सीवाननगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement