20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्विस सेंटर से तीन लाख की संपत्ति चोरी

सर्विस सेंटर से तीन लाख की संपत्ति चोरी बड़हरिया (सीवान). थाना क्षेत्र के बड़हरिया जामों मुख्यमार्ग के बजाज एजेंसी के नीचे स्थित यूनिक होंडा एजेंसी के सर्विस सेंटर की खिड़की को तोडकर अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात में कंम्प्यूटर, एलसीडी टीवी, लैपटॉप व मोटर पार्टस सहित करीब तीन लाख रूपये की संपति चुरा ली. […]

सर्विस सेंटर से तीन लाख की संपत्ति चोरी बड़हरिया (सीवान). थाना क्षेत्र के बड़हरिया जामों मुख्यमार्ग के बजाज एजेंसी के नीचे स्थित यूनिक होंडा एजेंसी के सर्विस सेंटर की खिड़की को तोडकर अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात में कंम्प्यूटर, एलसीडी टीवी, लैपटॉप व मोटर पार्टस सहित करीब तीन लाख रूपये की संपति चुरा ली. विदित हो कि जामों रोड स्थित यूनिक होंडा एजेंसी के सर्विस सेंटर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर चैंबर में घुस गये व चैंबर में घुस उपरोक्त वर्णित समान की चोरी कर पीछे की खिडकी से भाग निकले. एजेंसी के मालिक विनोद कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह जब उन्होंने सर्विस सेंटर खोला तो पाया कि खिड़की का रॉड काटा गया व सामग्री गायब है. सूचना के दो घंटे बीत जाने के बावजूद जब पुलिस नहीं पहुंची तो लोग आक्रोशित हो गये. घटना की सूचना पाकर पहुंचे स्थानीय जदयू विधायक श्यामबहादुर सिंह ने स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर रोष जताया. बाढ में थानाध्यक्ष लालबहादुर ने दल बल के साथ पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया.पंचायत सरकार की जरूरतों के लिए टीम गठितबड़हरिया (सीवान). प्रखंड कार्यालय स्थित इ-किसान भवन आइपीपीइ के तत्वावधान में बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में ग्रामीण आवास सहायक जीविका, सामुदायिक समन्वयक, किसान सलाहकार, आंगनबाड़ी सेविका आदि की बैठक हुई. बैठक में ग्रामीण अंचल की आवश्यकताओं के लिए टीम गठित की गयी. साथ ही प्रत्येक टीम के लिए एक-एक टीम लीडर का चुनाव किया गया. वार्ड स्तर पर सर्वे के लिए गठित टीम 10 जनवरी से 5 फरवरी तक डोर टू डोर घुमकर वार्ड के लोगों की आर्थिक व सामाजिक दशाओं का सर्वे करेगी. इस मौके पर बीडीओं श्री कुमार ने कहा कि कतिपय कारणों से कुछ वार्डों का समुचित विकास नहीं हो पाया है जबकि उसी पंचायत के कुछ वार्ड विकसित हो चुके है और उसी वार्ड के लिए नयी योजना भी चिन्हित व चयनित होने लगी है. लेकिन सभी वार्डों का समुचित विकास हो, इसके लिए सहभागिता तय की जानी है. इसके लिए वार्ड स्तर पर आर्थिक स्थिति का जायजा लेना है व वार्ड स्तर पर आम सभा कर आवश्यकताओं का चयन कर लेना है. उन्होंने सर्वे कार्य में लगे सभी लोगों का आहवान करने हुए कहा कि पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पूर्व सर्वे का कार्य पूर्ण कर लेना है. उन्होंने कहा कि पंचायतों के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत साढे चार करोड रूपये आ चुके है. वहीं मनरेगा के पीओ नदीम अहमद ने बताया कि अब इंदिरा आवास के लाभुक मनरेगा के तहत अपने आवास निर्माण में मजदूर का काम कर सकते हैं. इस मौके पर मरनेगा पीओ नदीम अहमद, जीविका की सामुदायिक समन्वयक रूपा देवी, जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक जावेद आलम, अमरजीत कुमार, सुधीर कुमार, रामनरेश कुमार, सुरेश पासवान, जगदीश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, मनीषा कुमारी, कंचन चंदेल सहित ग्रामीण इंदिरा सहायक, किसान सलाहकार, विकास मिश्र, आंगनबाडी सेविका आदि मौजूद थे. टीम गठन के दौरान हमारा गांव हमारा विकास के नारे भी बुलंद होते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें