13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजिटल बंगाल का सपना पूरा करेगी रिलायंस : मुकेश अंबानी

कोलकाता. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल का ‘डिजिटल बंगाल’ का सपना रिलायंस कंपनी पूरा करेगी. कंपनी छोटे उद्यमियों को कनेक्टिविटी उपलब्ध करा कर उनके साथ भागीदारी करेगी. दो दिवसीय बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन में श्री अंबानी ने कहा कि अगले चरण में हम राज्य के छोटे […]

कोलकाता. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल का ‘डिजिटल बंगाल’ का सपना रिलायंस कंपनी पूरा करेगी. कंपनी छोटे उद्यमियों को कनेक्टिविटी उपलब्ध करा कर उनके साथ भागीदारी करेगी. दो दिवसीय बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन में श्री अंबानी ने कहा कि अगले चरण में हम राज्य के छोटे उद्यमियों को कनेक्टिविटी उपलब्ध करा कर उनके साथ भागीदारी करेंगे.

रिलायंस ने अपनी दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो के जरिये तीन साल में राज्य में डिजिटल ब्राडबैंड नेटवर्क के विकास के लिए 5,000 करोड़ रुपये निवेश किया है.

श्री अंबानी ने कहा कि हमने 1,000 से अधिक शहरों तथा 23,000 से अधिक गांवों को जोड़ा है. हमारा लक्ष्य 2017 तक सभी 40,000 गांवों को जोड़ना है. उन्होंने कहा कि रिलायंस प्रत्यक्ष रूप से 11,000 लोगों को तथा अप्रत्यक्ष रूप से 30,000 अन्य लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रही है. श्री अंबानी ने कहा कि बंगाल ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में अच्छा काम करनेवाले अग्रणी राज्यों में शुमार है. उन्होंने राज्य में बड़े निवेश का वादा किया. उन्होंने कहा कि हम पहले ही राज्य में पहले ही काफी निवेश कर चुके हैं. अगले चरण में 24 महीनों के दौरान निवेश किया जायेगा. हालांकि उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि कंपनी राज्य में कितना निवेश करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें