25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुलायी नहीं जा सकती कुर्बानी

श्रद्धांजलि : शहीद टिकैत उमरांव व शेख भिखारी का शहादत दिवस मनाया ओरमांझी : आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीद टिकैत उमरांव सिंह व शेख भिखारी का आठ जनवरी को शहादत दिवस मनाया गया. चुटूपालू घाटी स्थित शहीद स्थल पर राज्य के कल्याण मंत्री लुइस मरांडी व विधायक रामकुमार […]

श्रद्धांजलि : शहीद टिकैत उमरांव व शेख भिखारी का शहादत दिवस मनाया
ओरमांझी : आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीद टिकैत उमरांव सिंह व शेख भिखारी का आठ जनवरी को शहादत दिवस मनाया गया. चुटूपालू घाटी स्थित शहीद स्थल पर राज्य के कल्याण मंत्री लुइस मरांडी व विधायक रामकुमार पाहन सहित अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर दोनों को श्रद्धांजलि दी.
शहीद टिकैत उमरांव के गांव खटंगा व शेख भिखारी के गांव खुदिया लोटवा जाकर भी दोनों ही शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस क्रम में गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया गया. मौके पर आयोजित समारोह में मंत्री लुइस मरांडी ने कहा कि आजादी की लड़ाई में इन दोनों ने अपने प्राणों की आहूति दे दी.
इन शहीदों की बदौलत आज हम सभी आजाद हैं. टिकैत उमरांव व शेख भिखारी जैसे शहीदों की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि हर ग्रामीण भाई-बहनों को योजना बनाओ अभियान में सहयोग के लिए आगे आने की जरूरत है. संकल्प के साथ विकास में भागीदार बनने की जरूरत है, तभी क्षेत्र व राज्य के विकास में तेजी आयेगी. प्रो आदित्य प्रसाद, चंपा देवी, दिलीप मेहता, रीना केरकेट्टा, मुंतजीर अहमद रजा, लालू साहू, रामधन बेदिया, रीना देवी, सुरेश प्रसाद साहू, अशोक गुप्ता, प्रवीण नाथ शाहदेव, भरत भूषण सिंह, विनोद बेदिया, रमेश उरांव, प्रेमनाथ मुंडा व औरंगजेब आलम सहित कई लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
शेख भिखारी को दी श्रद्धांजलि : अनगड़ा. शेख भिखारी वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी अनगड़ा के तत्वावधान में महेशपुर में शहीद शेख भिखारी का शहादत दिवस मनाया गया. लोगाें ने शहीद शेख भिखारी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. स्वतंत्रता आंदोलन के नायक शहीद शेख भिखारी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया. समारोह में गरीबों एवं असहायों के बीच कंबलों का वितरण किया गया. मौके पर विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा जिलाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, शेख चरकु, जयशंकर मुंडा, सरूफ खान, इकबाल खान, जाकीर खान, रूस्तम खान व शमशाद खान सहित अन्य मौजूद थे.
इटकी़ शमीमाबाद स्थित महिला दस्तकारी केंद्र में शुक्रवार को अमर शहीद शेख भिखारी का बलिदान दिवस मनाया गया़ वक्ताओं ने शेख भिखारी द्वारा अंग्रेजों के खिलाफ किये गये आंदोलन पर प्रकाश डाला़ कार्यक्रम में केंद्र की निदेशिक शमीमा खातून अंसारी, अंजुम जमाल, तलत आरा, अशलम जमाल, एसएन सिन्हा व संध्या बरियार सहित अन्यशामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें