10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम: सरकार को लिखेगा पत्र, करेगा अपील निजी हाथों में सौंपें जलापूर्ति का काम

रांची: राजधानी में जर्जर हो चुके वाटर सप्लाई पाइपलाइन के मेंटेनेंस व जलापूर्ति का काम निजी हाथों में सौंपा जायेगा. इसके लिए नगर निगम राज्य सरकार को पत्र लिखेगा. पत्र के माध्यम से सरकार से यह आग्रह किया जायेगा कि वर्तमान व्यवस्था के तहत सभी घरों में पानी पहुंचाना आसान नहीं है. इसलिए इसे निजी […]

रांची: राजधानी में जर्जर हो चुके वाटर सप्लाई पाइपलाइन के मेंटेनेंस व जलापूर्ति का काम निजी हाथों में सौंपा जायेगा. इसके लिए नगर निगम राज्य सरकार को पत्र लिखेगा. पत्र के माध्यम से सरकार से यह आग्रह किया जायेगा कि वर्तमान व्यवस्था के तहत सभी घरों में पानी पहुंचाना आसान नहीं है.

इसलिए इसे निजी हाथों में सौंपा जाये. निजी एजेंसी ही पाइपलाइन की मरम्मत करे. साथ ही सभी घरों तक पानी पहुंचाना भी सुनिश्चित करे. उक्त बातें नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने बुधवार को नगर निगम सभागार में आयोजित बैठक में पीएचइडी एवं नगर निगम के अभियंताओं के समक्ष कही.

नगर आयुक्त ने कहा कि वर्तमान में पीएचइडी जेएनएनयूआरएम व मिसिंग लिंक योजना के तहत सभी वार्डों में पाइपलाइन बिछाने का काम कर रहा है. परंतु पाइपलाइन की जो स्थिति है, उससे लगता नहीं है कि पाइपलाइन बिछा देने से ही सभी घरों में पानी पहुंच जायेगा. इसलिए मेरा सभी पार्षदों से आग्रह है कि जो पाइपलाइन पहले से बिछाये गये हैं, उसमें कैसे पानी आये, इसकी व्यवस्था पहले कर ली जाये. बाद में नयी पाइपलाइन बिछाने की योजना पर काम हो. बैठक में मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, कार्यपालक अभियंता प्रमोद भट्ट सहित नगर निगम के पार्षद उपस्थित थे.
पार्षदों ने लगायी शिकायतों की झड़ी : बैठक में पार्षदों ने पीएचइडी के अभियंताओं व नगर निगम के अभियंताओं की कार्यशैली पर सवाल उठाया. पार्षदों ने कहा कि कई जोन में टेंडर फाइनल हो जाने के बाद भी पाइपलाइन बिछाने का काम प्रारंभ नहीं किया गया है. वहीं कई वार्डों में पाइपलाइन तो बिछायी गयी है, परंतु उसे मुख्य पाइपलाइन से कनेक्ट नहीं किया गया है. ऐसे में पाइपलाइन के बिछाये जाने का कोई औचित्य नहीं है. कई पार्षदों ने तो अभियंताओं के इस रुख पर भी सवाल उठाया कि उन्हें शिकायत करने पर वे सिर्फ टरकाने वाला जवाब देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें