14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेरघाटी में भाई बने दुश्मन, ले ली भाई की जान

शेरघाटी में भाई बने दुश्मन, ले ली भाई की जानतीन भाइयों ने लाठी-डंडे से पीट कर सगे भाई को ही मार डालाशेरघाटी के नीमा गांव में हुई घटना, सभी आरोपित फरारआये दिन शराब पीकर आपस में लड़ते-झगड़े थे चारों भाईप्रतिनिधि, शेरघाटी (गया)नीमा गांव में तीन भाइयों ने गुरुवार की रात अपने ही सगे भाई की […]

शेरघाटी में भाई बने दुश्मन, ले ली भाई की जानतीन भाइयों ने लाठी-डंडे से पीट कर सगे भाई को ही मार डालाशेरघाटी के नीमा गांव में हुई घटना, सभी आरोपित फरारआये दिन शराब पीकर आपस में लड़ते-झगड़े थे चारों भाईप्रतिनिधि, शेरघाटी (गया)नीमा गांव में तीन भाइयों ने गुरुवार की रात अपने ही सगे भाई की लाठी–डंडों से पीट कर जान ले ली और परिवार समेत फरार हो गये. शुक्रवार की सुबह सूचना मिलने पर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद व थानेदार सुजय विद्यार्थी ने घटना की पड़ताल की व गांववालों से जानकारी जुटायी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.जानकारी के अनुसार, शेरघाटी से करीब पांच किलोमीटर दूर दक्षिण में नीमा गांव स्थित है. वहीं के रामविलास यादव के चार बेटे, जो शराब पीकर अक्सर लड़ाई–झगड़ा किया करते थे. गुरुवार की रात भी चारों झारखंड के जजलो बाजार से शराब पीकर घर आये. इसके बाद किसी बात को लेकर वे गाली-गलौज करने लगे. देखते-देखते उनमें मारपीट हो गयी. इसी दौरान शिवकुमार यादव, शिवदयाल यादव व रामदयाल यादव तीनों ने मिल कर दूसरे नंबर के अपने भाई प्रदीप यादव की लाठी-डंडों से पीट कर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपित भाइयों के परिवार फरार हैं.हो चुकी है प्रदीप की पत्नी की मौत. मृतक प्रदीप की मां ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर भाइयों में अक्सर लड़ाई होती थी. कोई किसी की बात नहीं सुनता था. शराब के नशे में सभी की बुद्धि भ्रष्ट हो गयी थी. उन्होंने बताया कि प्रदीप की पत्नी की भी एक साल पहले ठंड से मौत हो गयी थी. पहले मां व अब पिता की मौत. मृतक प्रदीप यादव के तीन बच्चे हैं. इनमें पांच साल की गुड़िया कुमारी, तीन साल का शक्तिमान कुमार व एक वर्ष की रिया कुमारी हैं. पहले मां व अब पिता की मौत के बाद तीनों बच्चे दादी के सहारे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें