23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स अध्यक्ष हत्याकांड में तीन अभियुक्तों का सरेंडर

बक्सर, कोर्ट : चुरामनपुर पैक्स अध्यक्ष रामाशंकर पांडेय उर्फ झम्मन पांडेय हत्याकांड के दो अभियुक्तों शिवजी पांडेय एवं शेखर सुमन पांडेय ने शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में समर्पण कर दिया. इससे पूर्व एक अन्य नामजद लट्टु मिश्रा को पुलिस पहले ही दबोच चुकी है, जबकि पांचवें व एक मात्र बचे नामजद छोटू […]

बक्सर, कोर्ट : चुरामनपुर पैक्स अध्यक्ष रामाशंकर पांडेय उर्फ झम्मन पांडेय हत्याकांड के दो अभियुक्तों शिवजी पांडेय एवं शेखर सुमन पांडेय ने शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में समर्पण कर दिया. इससे पूर्व एक अन्य नामजद लट्टु मिश्रा को पुलिस पहले ही दबोच चुकी है, जबकि पांचवें व एक मात्र बचे नामजद छोटू मिश्रा, जो कांड का मुख्य आरोपित है अब तक फरार है. देर शाम सीजेएम कोर्ट में इस हत्याकांड का एक अन्य आरोपित घनश्याम पांडेय उर्फ मंटू पांडेय ने भी आत्मसमर्पण कर दिया.
गौरतलब हो कि चार जनवरी को दिनदहाड़े चुरामनपुर पंचायत की सरपंच शशि प्रभा देवी के पति पैक्स अध्यक्ष झम्मन पांडेय को आरोपितों ने उस वक्त गोली मार कर हत्या कर दी थी, जब वे अपने गांव चुरामनपुर में ही पान की दुकान पर पान खा रहे थे. पैक्स अध्यक्ष बक्सर औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर चट्टी पर पान की दुकान के पास पहले से खड़े थे, तभी बाइक पर सवार अपराधियों ने नजदीक से गोलियां मार कर फरार हो गये. हत्याकांड की प्राथमिकी उनके छोटे भाई धनजी पांडेय द्वारा बक्सर औद्योगिक थाना में दर्ज करायी गयी थी, जिसमें उनके चचेरे भाई व चुरामनपुर पंचायत के मुखियापति शिवजी पांडेय व घनश्याम पांडेय उर्फ मंटू पांडेय, भतीजा शेखर सुमन पांडेय उर्फ सिटू पांडेय, छोटू मिश्रा व लट्टू पांडेय को अभियुक्त बनाया गया था.
पहले से मौजूद थी पुलिस
पैक्स अध्यक्ष झम्मन पांडेय हत्याकांड के अभियुक्तों के समर्पण की भनक पुलिस को पहले से हो गयी थी. न्यायालय में सुबह से ही डीएसपी शैशव यादव समेत औद्योगिक थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार अन्य पुलिस कर्मियों के साथ तैनात थे.
ऐसा लग रहा था कि पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पहले से तत्पर थी, लेकिन समर्पण करनेवाले आरोपित न्यायालय में तेजी के साथ उपस्थित हुए तथा अपने अधिवक्ताओं के साथ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पहुंच कर समर्पण कर दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें