17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडियन अॉयल में हड़ताल, कई पंपों पर पेट्रोल खत्म (फोटो )

इंडियन अॉयल में हड़ताल, कई पंपाें पर पेट्रोल खत्म (फोटो ) – एचपी आैर बीपीसीएल ने दिया समर्थन- आज पटना से आ रहे हैं अधिकारी, हाेगी वार्ता- पुलिस पहुंची माैके पर, दंडाधिकारी-बल तैनातउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर72 घंटे से चल रही इंडियन अॉयल के टैंकरों की हड़ताल के कारण शुक्रवार को शहर के कई पंप पर पेट्राेल […]

इंडियन अॉयल में हड़ताल, कई पंपाें पर पेट्रोल खत्म (फोटो ) – एचपी आैर बीपीसीएल ने दिया समर्थन- आज पटना से आ रहे हैं अधिकारी, हाेगी वार्ता- पुलिस पहुंची माैके पर, दंडाधिकारी-बल तैनातउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर72 घंटे से चल रही इंडियन अॉयल के टैंकरों की हड़ताल के कारण शुक्रवार को शहर के कई पंप पर पेट्राेल – डीजल आउट अॉफ स्टॉक हाे गया. आउट अॉफ स्टॉक का बाेर्ड पंपाें के बाहर लगने की सूचना पर प्रशासन भी हरकत में आ गया. जिला प्रशासन के अधिकारियाें ने इंडियन अॉयल प्रबंधन अाैर हड़तालियाें के बीच वार्ता का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. इंडियन अॉयल के विक्रय विभाग के चीफ पीपी घाेष शनिवार काे जमशेदपुर आ रहे हैं. सुबह में वे डिपाे के अधिकारियाें के साथ वार्ता करेंगे. इसके बाद हड़तालियाें से बातचीत करेंगे. मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी हड़तालदूसरी ओर हड़तालियाें का कहना है कि उनकी मांगें मानने तक हड़ताल जारी रखेंगे. मंगलवार से शुरू इंडियन अॉयल के टैंकर अॉनर्स वेलफेयर एसाेसिएशन की हड़ताल काे शुक्रवार काे एचपीसीएल आैर बीपीसीएल के टैंकर चालकाें ने समर्थन दिया. इसके कारण शुक्रवार काे कई पंपाें में तेल की आपूर्ति नहीं हाे पायी. रांची से आये पांच टैंकर जब्त किया हड़तालियाें नेवहीं रांची से इंडियन अॉयल के अधिकारियाें ने 15 से अधिक टैंकराें काे गुप्त रूप से जमशेदपुर के डीलराें के लिए रवाना किया था. इसकी जानकारी मिलने पर देर रात पांच टैंकर काे आंदाेलनकारियाें ने पकड़ लिया. उन्हें बर्मामाइंस डिपाे काे साैंप दिया. इसकी जानकारी इंडियन अॉयल के अधिकारियाें ने पुलिस काे दी कि उनके टैंकराें आैर कर्मचारियाें का अपहरण कर लिया गया है. इसके बाद वहां काफी संख्या में पुलिस पहुंच गयी. जिला प्रशासन ने दंडाधिकारी की नियुक्ति कर हड़तालियाें से शांति बनाये रखने की अपील की. बर्मामाइंस थाना प्रभारी सुमन गिनी नाग ने बताया कि अभी तक हड़तालियाें का आंदाेलन शांतिपूर्ण है. उन्हें जरूरी निर्देश प्रदान कर दिये गये हैं. टैंकर अॉनर्स वेलफेयर एसाेसिएशन के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा खान ने बताया कि शनिवार काे एचपी आैर बीपीसीएल काे हड़ताल से मुक्त रखा जायेगा. दाेनाें डिपाे के टैंकर चालकाें ने कहा कि शनिवार की बैठक में हल नहीं निकलने पर साेमवार से वे लोग हड़ताल में शामिल हाे जायेंगे. गुलाम मुस्तफा ने कहा कि जमशेदपुर में जब्त किये गये टैंकराें काे पुलिस की मध्यस्थता के बाद छाेड़ा गया. उन्हें जुगसलाई, कांड्रा, चाईबासा में खाली कराने के लिए भेजा गया. श्री खान ने बताया कि डिपाे प्रबंधन आैर अधिकारियाें ने डीलराें काे शनिवार की सुबह बर्मामाइंस स्थित डिपाे में पहुंचने काे कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें