21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहेड़ी प्रमुख के घर आज चिपकेगा इस्तेहार

बहेड़ी प्रमुख के घर आज चिपकेगा इस्तेहार कुर्की-जब्ती के लिए 11 को कोर्ट में प्रे करेगी पुलिसमुकेश पाठक समेत अन्य अपराधियों के खिलाफ वारंट जारीमामला अभियंता हत्याकांड कादरभंगा. बहेड़ी प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी के घर पुलिस 9 जनवरी को इस्तेहार चिपकायेगी. इसमें उनके पति संजय लाल देव के नाम का भी इस्तेहार चिपकेगा. पुलिस महकमा […]

बहेड़ी प्रमुख के घर आज चिपकेगा इस्तेहार कुर्की-जब्ती के लिए 11 को कोर्ट में प्रे करेगी पुलिसमुकेश पाठक समेत अन्य अपराधियों के खिलाफ वारंट जारीमामला अभियंता हत्याकांड कादरभंगा. बहेड़ी प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी के घर पुलिस 9 जनवरी को इस्तेहार चिपकायेगी. इसमें उनके पति संजय लाल देव के नाम का भी इस्तेहार चिपकेगा. पुलिस महकमा ने इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं शिवहर, सीतामढ़ी व मोतिहारी के चार अपराधियों के विरुद्ध शुक्रवार को वारंट भी निर्गत कर दिया गया. इसके तामिला के लिए संबंधित जिले की पुलिस के पास भेज दिया गया. इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद इन चार अपराधियों के विरुद्ध भी इस्तेहार के लिए पुलिस कोर्ट से आदेश के लिए प्रक्रिया शुरू करेगी. एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि चार जिलों की पुलिस संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन में जुटी है. अपराधियों व इस मामले में संलिप्तों की गिरफ्तारी शीघ्र करने के लिए जरूरी कानूनी प्रक्रिया की जा रही है.उल्लेखनीय है कि बहेड़ी के शिवराम में सड़क निर्माण कंपनी के दो अभियंताओं की अपराधियों ने 26 दिसंबर को गोली मार हत्या कर दी थी. साथ ही इसी तरह की घटना सीतामढ़ी, शिवहर व मोतिहारी में भी हुई. लिहाजा इसके बाद से दरभंगा के अलावा इन तीनों जिलों की पुलिस संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन में जुट गयी. वहीं सरकारी निर्देश पर इसकी जांच में एसटीएफ को भी लगाया गया. उन्होंने बताया कि इस्तेहार की प्रक्रिया के बाद इन दोनों पति-पत्नी पर दबिश बढ़ाने के लिए कुर्की-जब्ती का आदेश लिया जायेगा. इसके लिए 11 जनवरी को कोर्ट में प्रे कर दिये जाने की तैयारी है. दूसरी ओर इस मामले में अन्य अपराधियों के विरुद्ध शुक्रवार को वारंट निर्गत कर दिया गया. इसके तामिला के लिए संबंधित जिलों की पुलिस को वारंट भेज दिया गया है. सोमवार तक तामिला हो जाने की उम्मीद है. इसके बाद इसी दिन इन सभी के खिलाफ भी इस्तेहार निकलवाने के लिए कोर्ट में प्रे किया जायेगा. :::::::::::::::::::::::::::::::::::::::नीचे की खबर नहीं भी लगा सकते हैं:::::::::::::::::::इसे बॉक्स में लगायें:::::::::::::::::::::अपराधियों के स्केच जारी होने का मतलब ही नहीं: एसएसपीदरभंगा. अभियंता हत्याकांड में अपराधियों का स्केच जारी करने को एसएसपी श्री सत्यार्थी ने सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने इस संबंध में बताया कि इस केस में इसकी कोई जरूरत ही नहीं है. कारण अपराधियों का फोटो पुलिस के पास उपलब्ध है. वहीं उन्होंने कहा कि चार जिलों की पुलिस व एसटीएफ के साथ बेहतर तालमेल से ऑपरेशन चल रहा है. तालमेल का ही परिणाम है कि अब तक इस ऑपरेशन में पुलिस ने दस अपराधियांे को गिरफ्तार कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें