12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्याहृन भोजन बंद रहने को लेकर सड़क जाम

मध्याहृन भोजन बंद रहने को लेकर सड़क जाम \\\\टं३३ी१त्र/रशिवहर: शिवहर -मुजप्फरपुर पथ को कहतरवा के पास प्राथमिक विद्यालय कहतरवा बालक के छात्रों ने जाम कर दिया. जिससें करीब दो घंटे से अधिक समय तक आवागमन बाधित रहा. इस विद्यालय में मध्याहृन भोजन बंद रहने को लेकर छात्र व अविभावक आक्रोशित थे. वे सभी विद्यालय में […]

मध्याहृन भोजन बंद रहने को लेकर सड़क जाम \\\\टं३३ी१त्र/रशिवहर: शिवहर -मुजप्फरपुर पथ को कहतरवा के पास प्राथमिक विद्यालय कहतरवा बालक के छात्रों ने जाम कर दिया. जिससें करीब दो घंटे से अधिक समय तक आवागमन बाधित रहा. इस विद्यालय में मध्याहृन भोजन बंद रहने को लेकर छात्र व अविभावक आक्रोशित थे. वे सभी विद्यालय में व्याप्त अनियमितता की जांच की भी मांग कर रहे थे. सूचना मिलने पर बीडीओ चंद्रभूषण कुमार ने जाम स्थल का जायजा लिया. वही पूरे मामले की जांच करने का निर्देश बीडीओ को दिया. तब जाकर मामला शांत हुआ.कौशल विकास को नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षणशिवहर: स्थानीय यूनियन बैंक के पास नगर पंचायत वार्ड 15 में कौशल विकास को लेकर आजीविका मिशन के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि अंशुमान नंदन सिंह ने किया. इस दौरान उन्होने नगर पंचायत में किये जा रहे विकास कार्यो की चर्चा की. मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रंधीर लाल,वार्ड पार्षद गिरिश नंदन सिंह प्रशांत, गिरिश राउत, रामनाथ पटेल, पप्पु कुमार, अमरनाथ चौधरी समेत कई मौजूद थे.शिवहर की टीम विजयीशिवहर: स्थानीय नबाव उच्च विद्यालय में शहीद संजय पांडेय स्मृति क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें शिवहर व वैरगनिया के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें शिवहर की टीम ने 62 रन से वैरगनिया की टीम को पराजित कर दिया. मैन ऑफ दी मैच खुरम खान को घोषित किया गया. फाईनल मैच शिवहर व पुरनहिया के बीच रविवार को खेला जायेगा. राजस्व वसूली तेज करने का निर्देशडुमरी कटसरी : अंचल कार्यालय कक्ष में सीओ मनोज कुमार के अध्यक्षता में राजस्व की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें राजस्व वसूली कार्य को तेज करने का निर्देश दिया गया. मौके पर सीओ ने कहा कि जिस भूमीहीन को बास के जमीन का पर्चा मिल गया है. किंतु उन्हे दखल में जमीन नहीं है. उसे दखल शीघ्र कराया जाना चाहिए. उन्होने भूमीहीन को जमीन उपलब्ध कराने पर भी बल दिया. मौके पर राजस्व कर्मचारी समेत कई मौजूद थे.खेल कार्यक्रमशिवहर: एसएसबी जवान द्वारा गाजीपूर में खेल कार्यक्रम का शनिवार को आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी थानाध्यक्ष देवानंद कुमार ने दी है.हत्या आरोपी गिरफतारतरियानी: स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के औरा गांव में छापेमारी कर हत्या के एक मामले में आरोपी औरा निवासी सुखाड़ी सहनी व हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी गंगाधर्मपुर निवासी किशोरी राय को गिरफतार कर लिया है.अंतिम व्यक्ति को जोड़ेगा राजदतरियानी: राजद की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें राजद के प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को राजद का सदस्य बनाया जायेगा. मौके पर गुड्डू सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, धीरेंद्र विराना समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें