काशीचक में बंद पड़े नलकूपों को चालू कराने की मांग नवादा (सदर). गुरुवार को काशीचक प्रखंड के खखरी निवासी समाजसेवी रिंकू सिंह ने डीएम से मुलाकात कर प्रखंड क्षेत्र में बंद पड़े सरकारी नलकूपों को चालू कराने की मांग की है. डीएम को सौंपे पत्र में रिंकू सिंह ने कहा है कि काशीचक प्रखंड में नलकूपों के बंद रहने के कारण किसानों को खेतों की सिंचाई करने में काफी परेशानी होती है. मंझले व छोटे तबके के किसान खेतों में पानी के लिए काफी धनराशि खर्च करते हैं. इसके बाद भी अच्छी फसल नहीं हो पाती है. उन्होंने कहा है कि बंद पड़े नलकूपों को चालू कराने के बाद प्रखंड के 70 प्रतिशत किसानों के समक्ष पटवन की समस्या का समाधान हो जायेगा. डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नलकूप विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
काशीचक में बंद पड़े नलकूपों को चालू कराने की मांग
काशीचक में बंद पड़े नलकूपों को चालू कराने की मांग नवादा (सदर). गुरुवार को काशीचक प्रखंड के खखरी निवासी समाजसेवी रिंकू सिंह ने डीएम से मुलाकात कर प्रखंड क्षेत्र में बंद पड़े सरकारी नलकूपों को चालू कराने की मांग की है. डीएम को सौंपे पत्र में रिंकू सिंह ने कहा है कि काशीचक प्रखंड में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement