आज आंध्रप्रदेश के अनंतपुर कोर्ट ने विज्ञापन विवाद मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के खिलाफ वारंट जारी किया है. गौरतलब है कि वर्ष 2013 में महेंद्र सिंह धौनी की एक तसवीर एक बिजनेस मैगजीन में छपी थी, जिसमें उन्हें भगवान विष्णु के रूप में चित्रित किया था. इस तसवीर के सामने आने से विवाद शुरू हो गया था. यूं तो महेंद्र सिंह धौनी को ‘कैप्टन कूल’ की संज्ञा दी गयी है, लेकिन उनके नाम से भी कई विवाद जुड़े हैं. आइए जानें उन विवादों को:-
Advertisement
महेंद्र सिंह धौनी से जुड़े पांच प्रमुख विवाद
आज आंध्रप्रदेश के अनंतपुर कोर्ट ने विज्ञापन विवाद मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के खिलाफ वारंट जारी किया है. गौरतलब है कि वर्ष 2013 में महेंद्र सिंह धौनी की एक तसवीर एक बिजनेस मैगजीन में छपी थी, जिसमें उन्हें भगवान विष्णु के रूप में चित्रित किया था. इस तसवीर के […]
विज्ञापन विवाद
वर्ष 2013 में एक बिजनेस पत्रिका ने एक विज्ञापन छपा था, जिसमें महेंद्र सिंह धौनी को भगवान विष्णु के रूप में दिखाया गया था. तसवीर में धौनी के हाथों में उन प्रोडक्ट को थमाया गया था, जिनका वे विज्ञापन कर रहे थे. उन प्रोडक्ट में जूता भी शामिल था. इस विज्ञापन के सामने आने के बाद धौनी पर धार्मिक भावना को भड़काने का भी आरोप लगाया था और कर्नाटक उच्च न्यायालय ने उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की बात भी की थी. हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत दे दी.
वीरेंद्र सहवाग को टीम से बाहर करने का लगा आरोप
महेंद्र सिंह धौनी ने वर्ष 2007 में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभाली थी. उन्होंने टीम में कई प्रयोग किये और नये चेहरों को मौका भी दिया. लेकिन उनके प्रयोगों के कारण कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर रहना पड़ा, जिनमें एक नाम वीरेंद्र सहवाग का भी है. कहा जाता है कि वीरू धौनी से इस बात को लेकर नाराज भी रहे कि उन्होंने 2014 की विश्वकप टीम में उन्हें शामिल नहीं किया. वीरू की नाराजगी तब और झलकी जब संन्यास के बाद एक कार्यक्रम में उन्होंने उन सारे खिलाड़ियों का नाम लिया, जिनके साथ वे खेले, लेकिन उन्होंने धौनी का जिक्र नहीं किया. महेंद्र सिंह धौनी पर लगातार यह आरोप लगता रहा कि उनकी वजह से कई सीनियर खिलाड़ी जैसे सहवाग, हरभजन सिंह और जहीर खान को टीम से बाहर जाना पड़ा.
युवराज सिंह के पिता ने धौनी को बताया था घमंडी
जब विश्वकप 2014 की टीम में युवराज सिंह को शामिल नहीं किया गया था, तो उनके पिता योगराज सिंह ने महेंद्र सिंह धौनी पर कई तरह के आरोप लगाये और कहा कि वह घमंडी हैं, उन्हीं की वजह से युवराज को टीम से बाहर रखा गया है. योगराज सिंह ने तो यहां तक कह दिया था कि वे युवी से जलते हैं, इसलिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया है. उन्होंने धौनी को श्राप देते हुए कहा था कि एक दिन ऐसा आयेगा, जब धौनी सड़कों पर भीख मांगेंगे. हालांकि महेंद्र सिंह धौनी ने इन आरोपों पर कुछ नहीं कहा, लेकिन युवराज सिंह ने सफाई दी थी कि उनका इन बयानों से कोई सरोकार नहीं है. उनके रिश्ते धौनी से मधुर हैं.
विराट कोहली से मतभेद
विगत कुछ वर्षों से भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान और वनडे कप्तान के बीच विवाद की खबरें आ रहीं हैं. दोनों के विचार कई बार कई मुद्दों पर विपरीत रहे. कोहली की आक्रामकता और धौनी का संयम भी विवादों में रहे. हालांकि दोनों ने कभी खुलकर इस बात को स्वीकार नहीं किया. लेकिन चर्चाओं का बाजार हमेशा गर्म रहा, जिसके कारण कई बार कोहली ने सफाई भी दी. कहा तो यह भी जाता है कि जब ड्रेसिंग रूम का माहौल धौनी के खिलाफ हो गया, तो उन्होंने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी. टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद धौनी पर वनडे की कप्तानी छोड़ने का भी दबाव बनाया जा रहा था. एक बार तो प्रेस कॉन्फ्रेंस में धौनी ने यह कह भी दिया था कि कप्तानी उनके लिए जिम्मेदारी है, अगर उनके कप्तानी छोड़ देने से टीम का भला होता है, तो वे सहर्ष ऐसा करने को तैयार हैं.
मैच फिक्सिंग की आंच भी उनतक पहुंची
आईपीएल में मैच फिक्सिंग के कारण उनकी कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. हालांकि इस प्रतिबंध का असर धौनी पर नहीं पड़ा है, लेकिन कई बार विवादों में उनका नाम भी उछला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement