कोलकाता : वित्त मंत्री अरण जेटली ने आज कहा कि देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि को आगे बढाने के लिए राज्यों में मजबूत वृद्धि हासिल करना बेहद जरूरी है. ऐसा होने से गरीबी का मुकाबला किया जा सकेगा और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल जैसे पूर्वी राज्यों से यह अतिरिक्त वृद्धि आनी चाहिये, जहां पिछले 35 बरस के दौरान अपनाई गई नीतियों से औद्योगिकीकरण बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
Advertisement
भारत में गरीबी से लड़ने के लिए राज्यों में मजबूत वृद्धि जरूरी : जेटली
कोलकाता : वित्त मंत्री अरण जेटली ने आज कहा कि देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि को आगे बढाने के लिए राज्यों में मजबूत वृद्धि हासिल करना बेहद जरूरी है. ऐसा होने से गरीबी का मुकाबला किया जा सकेगा और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल जैसे पूर्वी राज्यों […]
वित्त मंत्री ने यहां बंगाल वैश्विक व्यावसायिक सम्मेलन के दूसरे संस्करण को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘प्रतिकूल वैश्विक स्थिति के बीच भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत है. उन्होंने पूछा कि क्या एक प्रतिशत अतिरिक्त जोडना कठिन है, जबकि इससे हमें गरीबी से संघर्ष करने व रोजगार सृजन में मदद मिल सकेगी. जेटली ने कहा कि देश के संघीय ढांचे के मद्देनजर यह बेहद जरुरी है कि राज्य तेजी से आगे बढें.
राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, मजबूत राज्यों का मतलब है एक ताकतवर भारत. उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय जीडीपी में 6 से 7 प्रतिशत का योगदान करता है. पूर्वी राज्यों की वृद्धि पश्चिमी राज्यों से कम है, ऐसे में अतिरिक्त वृद्धि पूर्वी राज्यों से आनी चाहिये.’ पश्चिम बंगाल का उल्लेख करते हुए जेटली ने कहा कि राज्य में औद्योगिकीकरण पिछले साढे तीन दशक के दौरान अपनाई गई नीतियों की वजह से प्रभावित हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement