14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी के वकील रजनीश का दावा, गैर जमानती वारंट ‘गलत”

नयी दिल्ली : महेंद्र सिंह धौनी को आंध्र प्रदेश में स्थानीय अदालत से कभी कोई समन नहीं मिला जिसको नजरअंदाज करने का उन पर आरोप लगाया गया है. यह दावा आज धौनी के वकील रजनीश चोपडा ने किया और कहा कि भारतीय वनडे टीम के कप्तान के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट ‘गलत’ है. धौनी […]

नयी दिल्ली : महेंद्र सिंह धौनी को आंध्र प्रदेश में स्थानीय अदालत से कभी कोई समन नहीं मिला जिसको नजरअंदाज करने का उन पर आरोप लगाया गया है. यह दावा आज धौनी के वकील रजनीश चोपडा ने किया और कहा कि भारतीय वनडे टीम के कप्तान के खिलाफ जारी गैर जमानती वारंट ‘गलत’ है.

धौनी को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर शहर में 25 फरवरी को अदालत में उपस्थित होने के लिये कहा गया है. उनके खिलाफ एक पत्रिका के मुखपृष्ठ पर भगवान विष्णु के रुप में दिखाये जाने का आरोप है. इसके लिये उनके खिलाफ कथित तौर पर हिन्दू भगवान का ‘अपमान’ करने के लिये मामला दर्ज किया गया था.
धौनी के वकील चोपडा ने बयान में कहा, ‘‘महेंद्र सिंह धौनी न्यायपालिका का पूरा सम्मान करते हैं लेकिन असल में उन्हें वर्तमान मामले के संदर्भ में निजी तौर पर कभी कोई समन नहीं मिला, इसलिए यह आदेश गलत प्रतीत होता है.’
धौनी का प्रबंधन करने वाले रिति स्पोर्ट्स द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘‘यहां तक इसी तरह के मामले में कर्नाटक के बेंगलुरु में जिला अदालत में एक मामला लंबित है और उच्चतम न्यायालय ने उस पर रोक लगा रखी है.’ एक स्थानीय कार्यकर्ता ने यह शिकायत दर्ज करायी थी कि धौनी को एक बिजनेस पत्रिका के कवर पेज पर भगवान विष्णु के रुप में दिखाया गया है और उन्होंने अपने हाथों में कई चीजें थाम रखी हैं. उनके एक हाथ में जूते भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें