11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भतीजा निकला मास्टर माइंड

बालूमाथ : बालूमाथ पुलिस ने 24 दिसंबर को तेतरियाखाड़ कोलियरी के सटे दोकनाही टोले से अपहृत सीसीएल कर्मी राजू उरांव अपहरण कांड का उद्भेदन करते हुए इसमें शामिल सभी सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी एसपी अनूप बिरथरे ने बुधवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में कांड का […]

बालूमाथ : बालूमाथ पुलिस ने 24 दिसंबर को तेतरियाखाड़ कोलियरी के सटे दोकनाही टोले से अपहृत सीसीएल कर्मी राजू उरांव अपहरण कांड का उद्भेदन करते हुए इसमें शामिल सभी सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह जानकारी एसपी अनूप बिरथरे ने बुधवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में कांड का मुख्य साजिशकर्ता अपहृत सीसीएल कर्मी राजू उरांव के भाई का बेटा रविंद्र उरांव तेतरिया खाड़ व उसके लोडर की देखभाल करने वाला गोपाल उरांव हुड्राटांड़ मुरपा है. इसके अलावा इसमें नीरज कुमार कारीहार पाटन, पलामू, दिलीप उरांव चितरपुर, बालूमाथ, अविल कुमार लोहरा, जोगियाडीह, बालूमाथ, पंचू उरांव भुकुटोला, चंदवा, सकेंद्र उरांव चकला, चंदवा शामिल है. पुलिस ने अपराधियों के पास से दो रिवाल्वर, 11 जिंदा कारतूस, सात मोबाइल, अपहृत राजू उरांव का मोबाइल, एटीएम कार्ड, वाहन के कागजात, बैंक का चेकबुक, अपहरण में प्रयुक्त बोलेरो व बाइक, लोहे का दाब, चेन, ट्रेगर चाकू टॉर्च युक्त, आदि सामान बरामद किये हैं. पुलिस के समक्ष सभी गिरफ्तार अपराधियों ने अपहरण कांड में शामिल होने की बात स्वीकारी है.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी किसी दूसरी घटना के अंजाम देने के उद्देश्य से बालूमाथ-चंदवा मार्ग पर सुरांगीटोंगरी के पास योजना बना रहे थे. इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया.
अपहरण कांड का उद्भेदन करने व अपराधियों को पकड़ने में बालूमाथ थाना प्रभारी अजय कुमार, चंदवा थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह, एएसआइ विनय कुमार, राकेश मुंडा, एसएन ओझा, जवान सुमित कुमार, हलधर सिंह, शंभु कुमार सिंह, थॉमस कच्छप, पीतांबर मंडल शामिल थे. एसपी ने नकद पुरस्कार देकर सभी को प्रोत्साहित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें