19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरजेंसी में बढ़ाएं बेड, मिले दवा

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने एनएमसीएच का निरीक्षण कर िदया निर्देश ब्लड संप्रेषण यूनिट चालू पटना सिटी : इमरजेंसी में बेड बढ़ाएं, ताकि बरामदे में मरीजों को नहीं रहना पड़े़ दवाओं की कमी को दूर करें, भवन की स्थिति जर्जर है, साफ-सफाई की स्थिति भी संतोतष्रद नहीं है. व्यवस्था को दुरुस्त रखिए ताकि मरीजों […]

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने एनएमसीएच का निरीक्षण कर िदया निर्देश
ब्लड संप्रेषण यूनिट चालू
पटना सिटी : इमरजेंसी में बेड बढ़ाएं, ताकि बरामदे में मरीजों को नहीं रहना पड़े़ दवाओं की कमी को दूर करें, भवन की स्थिति जर्जर है, साफ-सफाई की स्थिति भी संतोतष्रद नहीं है. व्यवस्था को दुरुस्त रखिए ताकि मरीजों को सुविधा मिल सके. कुछ इसी तरह का निर्देश गुरुवार की शाम नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल पहुंचे स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने दिया. प्रधान सचिव ने रक्त अधिकोष में ब्लड संप्रेषण यूनिट का उद्घाटन करते हुए मरीजों को सुविधा समर्पित की.
मरीजों की सुविधा की जानकारी ली
प्रधान सचिव के साथ विभाग के निदेशक प्रमुख व बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफास्ट्रक्चर काॅरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी भी थे. अस्पताल पहुंचे प्रधान सचिव ने सबसे शिशु रोग विभाग का निरीक्षण किया. इसके बाद इमरजेंसी पहुंचे़ सेंट्रल इमरजेंसी में मरीजों के परिजनों से उनकी समस्या सुनी. फिर वहां से रक्त अधिकोष गये.
इसके बाद रेडियोलॉजी विभाग, महिला व प्रसूति विभाग और मेडिसिन विभाग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दरम्यान महिला प्रसूति विभाग में लेबर रूम का विस्तार करने का निर्देश दिया. मेडिसिन विभाग में आठ बेडों की आइसीयू में भरती छह मरीजों से सुविधा व चिकित्सा के बारे में पूछा. साथ ही मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया के मापदंड के अनुकूल पीजी की मान्यता के लिए सुविधा बहाल कराने का भरोसा दिया. उनके साथ काॅलेज की प्राचार्या डॉ शिव कुमारी प्रसाद, अधीक्षक डॉ संतोष कुमार, उपाधीक्षक व चिकित्सक भी थे.
नवनियुक्त नर्सों का वेतन भुगतान करें
नवनियुक्ति नर्सों ने प्रधान सचिव के समक्ष सात माह से वेतन भुगतान नहीं होने की बात कही. इस पर प्रधान सचिव अधीक्षक से पूछा, तो अधीक्षक ने कहा कि प्रमाणपत्र की जांच चल रही है. प्रधान सचिव ने आदेश दिया कि नर्सों का वेतन भुगतान करें, प्रमाणपत्र की जांच होती रहेगी.
इतना ही नहीं नर्सिंग स्कूल की छात्राओं ने स्टाइपन नहीं मिलने की बात कही. इस पर प्रधान सचिव ने कहा कि स्टाइपन का भुगतान होगा. अस्पताल में उपलब्ध संसाधन व मापदंड के अनुकूल मरीजों को मिल रही सुविधा देने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें