भागलपुर : जगदीशपुर थाना प्रभारी सुभाष वैद्यनाथन पुलिस इंस्पेक्टर बन गये हैं. गुरुवार को पुलिस मुख्यालय ने 180 सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नति प्रदान कर दी है. इसमें अधिकतर वर्ष 1994 से 1997 बैच के सब इंस्पेक्टर शामिल हैं. इससे संबंधित आदेश पर पुलस महकमे ने अंतिम सहमति दी है.
इस संबंध में जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. भागलपुर से और भी कई सब इंस्पेक्टर का प्रमोशन इंस्पेक्टर पद पर होना है लेकिन वह दूसरी सूची में शामिल हो पायेंगे. गुरुवार को पहली सूची जारी की गयी है. अगली बार बोर्ड की बैठक के बाद दूसरी लिस्ट जारी की जायेगी. गौरतलब है कि सब इंस्पेक्टर की प्रोन्नति करीब छह -सात साल से रुकी हुई थी.
सब इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर में प्रोन्नति दिये जाने का बिहार पुलस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने स्वागत किया है. उन्होंने मांग की है कि इंस्पेक्टर से डीएसपी में प्रोन्नति जो रुकी हुई है उस पर सरकार को शीघ्र निर्णय लेना चाहिए.