भागलपुुर : नगर निगम के वार्ड 29 में बरारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वीआइपी कॉलोनी कहलाता है. इसी कॉलोनी में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे स्व शिवचंद्र झा का भी मकान है. स्थिति यह है कि उनके मकान के आगे मुख्य सड़क है,
जहां घरों से निकला पानी सड़क पर बहता है. मुख्य सड़क के किनारे नाला है ही नहीं. सभी लोगों के घरों का पानी सड़कों पर बहता है. इस ओर से निगम के कर्मचारी के अलावा अधिकारी भी आते-जाते हैं, लेकिन मुख्य सड़क के किनारे नाला बनाने की ओर ध्यान नहीं दिया जाता है. कॉलोनी के भीतर की स्थिति और नारकीय हो गयी है.
कॉलोनी में एलआइजी, एमआइजी और जनता फ्लैट है. सभी घरों का गंदा पानी किसी बड़े नाला में नहीं जाता है, यह पानी कॉलोनी के खाली जमीन पर गिरता है. खाली जमीन अब पोखर की शक्ल ले चुकी है. अब पोखर का पानी और आगे जाने लगा, तो लोगों ने पानी रोकने के लिए जमीन के चारों ओर मिट्टी गिरा दिया.