सीतामढ़ी : नगर थाना के पुनौरा ओपी पुलिस ने गुरुवार को सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुनौरा के भुवन साह हत्या मामले में आरोपित शिवहर निवासी विश्वजीत कुमार उर्फ बिट्टू तिवारी को धर दबोचा है.
Advertisement
हत्याकांड का आरोपित धराया
सीतामढ़ी : नगर थाना के पुनौरा ओपी पुलिस ने गुरुवार को सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुनौरा के भुवन साह हत्या मामले में आरोपित शिवहर निवासी विश्वजीत कुमार उर्फ बिट्टू तिवारी को धर दबोचा है. बिट्टू तिवारी पर भुवन साह के अलावा मोतिहारी जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के एक व्यवसायी व शिवहर के […]
बिट्टू तिवारी पर भुवन साह के अलावा मोतिहारी जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के एक व्यवसायी व शिवहर के एक दवा व्यवसायी की हत्या करने समेत अन्य कई मामला शिवहर व चिड़ैया थाना में दर्ज है.
पिंटू तिवारी के संपर्क में आकर बना अपराधी
उसने पुलिसिया पूछताछ में उक्त तीनों मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. स्वीकारोक्ति बयान में बिट्टू तिवारी ने बताया है कि कुसंगति के कारण वह अधिक खरचीला हो गया था. पैसे की जरूरत को पूरा करने के लिए वह अपराध की दुनिया में कदम रखा. सबसे पहले वह शिवहर के ही रसीदपुर गांव का रहने वाला पिंटू तिवारी के संपर्क में आया.
उसके साथ मिल कर सबसे पहले सुपारी लेकर पिंटू तिवारी व गौतम चौधरी के साथ मिल कर पुनौरा के भुवन साह की गोली मार कर हत्या की. उसके बाद पैसा लेकर मोतिहारी के चिड़ैया के एक गुप्ता जी नामक व्यवसायी की हत्या पिंटू तिवारी के अलावा दीपक कुमार के साथ मिल कर किया. इसके अलावा शिवहर के एक दवा व्यवसायी की भी उसने अपने उक्त साथियों के साथ मिल कर हत्या कर दिया. बिट्टू तिवारी की गिरफ्तारी की पुष्टी नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद व पुनौरा ओपी प्रभारी लाल बाबू कुमार ने की है. बिट्टू तिवारी को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement