जगदीशपुर : एसपी नवीन चंद झा के निर्देश पर जगदीशपुर थाने की पुलिस ने आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग एनएच 30 कौरा उच्च विद्यालय के समीप बाइक लूटकांड में पकडे गये नामजद अभियुक्त शातिर अपराधी जगदीशुपर थाना क्षेत्र के कौरा निवासी धर्मवीर सिंह के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक देशी कट्टे व एक कारतूस भी बरामद किया है.
थानाध्यक्ष श्याम किशोर रंजन ने गुरुवार को पकड़े गये अपराधी के बारे में विस्तृत खुलासा करते हुए बताया कि लूट की योजना बनाते समय अपराधी के स्वीकार करने के बाद उसके घर से पांच हजार रुपया व एक मोबाइल बरामद किया गया.