फुटपाथी दुकानदारों में आक्रोश
Advertisement
विरोध . दुकान हटाने के विरोध में डीएम को दिया आवेदन
फुटपाथी दुकानदारों में आक्रोश लखीसराय : गुरुवार को लखीसराय टाउन लेबल फेडरेशन के बैनर तले सोनिया पोखर पर फुटपाथ दुकानदार द्वारा दुकान हटाने के नोटिस के विरोध में डीएम कार्यालय पहुंच दर्जनों लोग आक्रोशित हो आवेदन देने पहुंचे . जानकारी के अनुसार नगर परिषद के द्वारा अवैध रूप फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकान लगा लेने […]
लखीसराय : गुरुवार को लखीसराय टाउन लेबल फेडरेशन के बैनर तले सोनिया पोखर पर फुटपाथ दुकानदार द्वारा दुकान हटाने के नोटिस के विरोध में डीएम कार्यालय पहुंच दर्जनों लोग आक्रोशित हो आवेदन देने पहुंचे .
जानकारी के अनुसार नगर परिषद के द्वारा अवैध रूप फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकान लगा लेने के विरोध में खाली करने का नोटिस दिया गया नोटिस मिलते ही फुटपाथी दुकानदारों ने अपनी रोजी रोटी छीनते देख अपने अधिकार के लिए दो दिन पहले नगर परिषद पहुंच कर आवेदन दिया.
जहां से उसे सरकार द्वारा आदेश की दुहाई देते हुए नप पदाधिकारी ने अपने को मजबूर बताया जिससे आक्रोशित फुटपाथ सभी दुकानदार जिलाधिकारी के यहां फुटपाथ संघ के अध्यक्ष विनय कुमार धरना स्थल पर रोक कर आवेदन देने गया.उन्होंने बताया कि वर्षो से सोनिया पोखर के समीप 40 की संख्या में गरीब लोग रोज मर्रा की चीजें फुटपाथ पर बेच कर अपना जीवन यापन कर रहे है.
इसके एवज में स्थानीय दबंग किस्म के लोगों के द्वारा अवैध रूप से वसूली भी की जाती है. जिसमें चैती व आश्विन दूर्गा पूजा समिति, विश्वकर्मा पूजा समिति, विश्वकर्मा पूजा समिति के अलावे छोटू साव, रामानंद यादव, अरुण साव आदि के द्वारा अपनी जमीन बताते हुए महीन वारी ली जाती है. विरोध करने पर मारपीट तक की जाती है. आवेदन देने वालों में मुखिया कुमार, विनय ठाकुर, राजा राम मंडल, कन्हैया साव, तिजौरी साव, रोहित कुमार, मनोज कुमार, विकास कुमार सहित दो दर्जन से अधिक दुकानदार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement