25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृह प्रखंडों में होगी मैट्रिक परीक्षा

16 फरवरी से शुरू होगी राज्य में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा रांची : मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से होगी़ झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा परीक्षा प्रोग्राम जारी किये जाने के बाद जिलों में परीक्षा की तैयारी शुरू हो गयी है़ रांची में मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए गृह प्रखंड में ही परीक्षा […]

16 फरवरी से शुरू होगी राज्य में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा
रांची : मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से होगी़ झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा परीक्षा प्रोग्राम जारी किये जाने के बाद जिलों में परीक्षा की तैयारी शुरू हो गयी है़ रांची में मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए गृह प्रखंड में ही परीक्षा केंद्र बनाये गये है़
परीक्षार्थी अपने गृह प्रखंड के अंतर्गत ही परीक्षा देंगे़ इससे परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान अपना घर नहीं छोड़ना होगा़ दूसरे प्रखंडों में परीक्षा केंद्र होने से परीक्षार्थियों को परेशानी उठानी पड़ती थी़ परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है़
वहीं इंटरमीडिएट का परीक्षा केंद्र अनुमंडल स्तर पर बनाया गया है़ वर्ष 2016 की मैट्रिक परीक्षा में रांची में 41,718 परीक्षार्थी शामिल होंगे़ मैट्रिक परीक्षा के लिए रांची में 110 परीक्षा केंद्र बनाये गये है़
वहीं इंटरमीडिएट तीनों संकाय मिलाकर 38897 परीक्षार्थी शामिल होंगे़ इंटरमीडिएट के लिए 36 परीक्षा केंद्र बनाये गये है़ं परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति से स्वीकृति मिल गयी है़ रांची में सबसे अधिक 29 परीक्षा केंद्र रांची सदर में बनाये गये है़
इंटर के लिए सदर अनुमंडल में 31 व बुंडू अनुमंडल में पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली व इंटरमीडिएट की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी़ परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा़
10 फरवरी से प्रवेश पत्र का वितरण
मैट्रिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र का वितरण दस फरवरी से किया जायेगा़ स्कूल नौ फरवरी से जैक कार्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है़ं दस फरवरी से परीक्षार्थी स्कूल से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है़ं वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र का वितरण आठ फरवरी से जैक कार्यालय से किया जायेगा़ परीक्षार्थी नौ फरवरी से स्कूल कॉलेज से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है़ं
दो फरवरी से होगी प्रायोगिक परीक्षा
मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा दो से 12 फरवरी तक संबंधित विद्यालय में होगी़ प्रायोगिक परीक्षा का प्राप्तांक स्कूलों को 18 मार्च तक संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करने को कहा गया है़
इंटर की प्रायोगिक परीक्षा दो से पांच मार्च तक प्रथम पाली में व आठ से 18 मार्च तक दोनो पालियों में होगी़ वाणिज्य व कला की प्रायोगिक परीक्षा आठ से 18 मार्च तक दोनो पालियों में होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें