13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

143 करोड़ के घाटे में चल रहा है एचइसी

रांची : चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 के नौ माह में एचइसी 143 करोड़ रुपये के घाटे में है. सूत्रों के अनुसार एचइसी ने उत्पादन लक्ष्य 723 करोड़ रुपये का निर्धारित किया था, जबकि वास्तविक उत्पादन 228 करोड़ रुपये हुआ है. एचएमबीपी का उत्पादन लक्ष्य 335 करोड़ रुपये था, जबकि वास्तविक उत्पादन 119 करोड़ रुपये का […]

रांची : चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 के नौ माह में एचइसी 143 करोड़ रुपये के घाटे में है. सूत्रों के अनुसार एचइसी ने उत्पादन लक्ष्य 723 करोड़ रुपये का निर्धारित किया था, जबकि वास्तविक उत्पादन 228 करोड़ रुपये हुआ है. एचएमबीपी का उत्पादन लक्ष्य 335 करोड़ रुपये था, जबकि वास्तविक उत्पादन 119 करोड़ रुपये का हुआ. एफएफपी का उत्पादन लक्ष्य 127 करोड़ रुपये था, जबकि वास्तविक उत्पादन 45 करोड़ रुपये का हुआ. एचएमटीपी का उत्पादन लक्ष्य 16 करोड़ रुपये था, जबकि वास्तविक उत्पादन 13 करोड़ रुपये का हुआ.
प्रोजेक्ट डिविजन का लक्ष्य 245 करोड़ रुपये था, जबकि वास्तविक उत्पादन 51 करोड़ रुपये का हुआ. इस संबंध में निगम के अधिकारी ने बताया के कम उत्पादन का मुख्य कारण कार्यशील पूंजी की कमी होना है.
लक्ष्य 652 करोड़, शुद्ध बिक्री 180 करोड़
एचइसी अपने निर्धारित लक्ष्य से 472 करोड़ रुपये कम की शुद्ध बिक्री की है. सूत्रों के अनुसार एचइसी ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के दिसंबर माह तक 652 करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री का लक्ष्य निर्धारित किया था, जबकि वास्तविक बिक्री मात्र 180 करोड़ रुपये का हुआ. सिर्फ एचएमटीपी ने अपने लक्ष्य को पूरा किया. इस प्लांट ने नौ करोड़ रुपये की शुद्ध बिक्री करने का लक्ष्य रखा था. वहीं एफएफपी, एचएमबीपी तथा प्रोजेक्ट तीनों लक्ष्य से काफी पीछे रहे.
एफएफपी का लक्ष्य 89 करोड़ रुपये का था, जबकि नौ करोड़ रुपये की ही शुद्ध बिक्री हुई, एचएमबीपी का लक्ष्य 323 करोड़ रुपये का था, जबकि बिक्री 122 करोड़ रुपये की हुई व प्रोजेक्ट डिवजन का लक्ष्य 238 करोड़ रुपये का था, जबकि बिक्री 40 करोड़ रुपये की हुई.
हालांकि एचइसी 26 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान लगाया था, लेकिन लक्ष्य से 117 करोड़ रुपये अधिक का घाटा हो गया. जानकारी मिली है कि चालू वित्तीय वर्ष के दिसंबर माह तक सबसे अधिक घाटा एफएफपी में हुआ है. इस प्लांट में 75 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. इसके अलावा एचएमबीपी में 53 करोड़ रुपये, एचएमटीपी में 10 करोड़ रुपये एवं प्रोजेक्ट में पांच करोड़ रुपये का घाटा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें