11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय शक्षिा निदेशालय का आदेश नहीं मानते निजी स्कूल

केंद्रीय शिक्षा निदेशालय का आदेश नहीं मानते निजी स्कूल – मुख्यमंत्री कार्यालय से डीसी को भेजा गया पत्र, स्कूलों में बस परिचालन शुरू करने का आदेश – निजी स्कूलों के पास बच्चों को सुरक्षित आने-जाने के लिए नहीं है समुचित साधन संवाददाता, जमशेदपुर शहर के निजी स्कूल केंद्रीय शिक्षा निदेशालय का आदेश का पालन नहीं […]

केंद्रीय शिक्षा निदेशालय का आदेश नहीं मानते निजी स्कूल – मुख्यमंत्री कार्यालय से डीसी को भेजा गया पत्र, स्कूलों में बस परिचालन शुरू करने का आदेश – निजी स्कूलों के पास बच्चों को सुरक्षित आने-जाने के लिए नहीं है समुचित साधन संवाददाता, जमशेदपुर शहर के निजी स्कूल केंद्रीय शिक्षा निदेशालय का आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं. शिक्षा निदेशालय का आदेश है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए बस की व्यवस्था करनी है. जबकि शहर के करीब 90 फीसदी स्कूलों में इस आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है. इसे लेकर पिछले दिनों जिला प्रशासन ने अभियान चलाया. इसका तात्कालिक असर दिखा. तय किया गया कि जिला प्रशासन की अोर से बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए निजी स्कूलों को बस दी जायेगी, लेकिन योजना खटाई में पड़ गयी. निजी स्कूलों की अोर से बस की डिमांड भी की गयी, लेकिन यह मामला अबतक आगे नहीं बढ़ा है. इसके बाद स्वयंसेवी संगठन बाल मजदूर मुक्ति सेवा संस्थान की अोर से इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की गयी. इस मामले में मुख्यमंंत्री सचिवालय के उप सचिव मनोहर मरांडी ने उपायुक्त को एक पत्र भेजा है. इस पत्र में उपायुक्त को आदेश दिया गया है कि निजी स्कूलों में बस परिचालन को लेकर समुचित कार्रवाई की जाये. इसके साथ ही उन्होंने क्या कार्रवाई की, इसकी जानकारी मुख्यमंत्री सचिवालय को देने का आदेश दिया गया है. गौरतलब है कि शहर में अॉटो अौर स्कूल वैन से बच्चों को स्कूल पहुंचाया व लाया जाता है. जिला प्रशासन की अोर से जब-जब अभियान चलाया जाता है, अॉटो अौर वैन चालक भाड़ा बढ़ा देते हैं. जिला प्रशासन की अोर से जितनी संख्या वैन अौर अॉटो में तय की गयी है, इसका लगातार उल्लंघन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें