डीलरों को समय से दुकान खोलने की चेतावनी प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलरों के साथ की बैठकफोटो नंबर-22,परिचय-डीलरों के साथ बैठक करते बीडीओ अशोक प्रसाददाउदनगर (अनुमंडल). प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी सह दाउदनगर बीडीओ अशोक प्रसाद ने डीलरों के साथ इस वर्ष पहली बैठक की. गुरुवार को आयोजित बैठक में उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि कूपन के आधार पर आवंटन किया जा रहा है. डीलरों को समय पर कूपन जमा करने का निर्देश दिया. सभी लाभुकों का खाता व उनका आधार नंबर जमा कराने का निर्देश देते हुए बीडीओ ने कहा कि जिस लाभुक का खाता नंबर व आधार नंबर अब तक जमा नहीं हुआ है उनका शीघ्र ही जमा करें. इसके साथ ही वितरण स्टोक पंजी का नियमित संधारित करने का निर्देश भी दिया. समय पर दुकान खोलने की चेतावनी दी गयी तथा कहा गया कि लाभुकों की शिकायत पर ठोस कार्रवाई की जायेगी. सुचारू ढंग से दुकान चलाने व पे-इन-स्लिप जमा करने का निर्देश भी दिया. बैठक में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिला सचिव सह मगध प्रभारी सुरेंद्र सिंह, एसोसिएशन के प्रखंड कोषाध्यक्ष महावीर सिंह, डीलर हिमांशु कुमार, रामकेवल राम, निर्दोष राम, जफरूल हसन अंसारी, अंबिका सिंह, विजय सिंह, हर्ष नारायण सिंह, निर्मल सिंह, उदय सिंह, जगन्नाथ सिंह मौजूद थे.
Advertisement
डीलरों को समय से दुकान खोलने की चेतावनी
डीलरों को समय से दुकान खोलने की चेतावनी प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलरों के साथ की बैठकफोटो नंबर-22,परिचय-डीलरों के साथ बैठक करते बीडीओ अशोक प्रसाददाउदनगर (अनुमंडल). प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी सह दाउदनगर बीडीओ अशोक प्रसाद ने डीलरों के साथ इस वर्ष पहली बैठक की. गुरुवार को आयोजित बैठक में उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement