केंद्रीय गृहमंत्री के निजी सचिव के घर लाखों की चोरी ताला तोड़ व हैंडिल काट चोरों ने दिया घटना को अंजाम सहरसा सिटी . केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव नीतेश कुमार झा के प्रोफेसर कॉलोनी वार्ड नंबर-16 स्थित घर में बुधवार को चोरों ने लाखों की गहने व नकदी की चोरी कर ली. हालांकि गृहस्वामी के नहीं रहने के कारण चोरी हुई सामान की वास्तविक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पायी है. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सदल-बल देर रात घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी ली. साथ ही चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी. आइएएस श्री झा के मामा डॉ केके झा ने बताया कि बीते 22 दिसंबर को मेरे बहनोई प्रो नवीन चंद्र झा व बहन प्रतिभा झा पुत्र के पास दिल्ली गये हुए हैं. घर की रखवाली का जिम्मा उनके वाहन चालक सराही निवासी अशोक पोद्दार को दिया गया था. उसका पुत्र सुमन कुमार प्रतिदिन रात में सोने आता था. बुधवार की रात्रि 10.45 बजे सुमन सोने आया तो देखा कि गेट खुला हुआ था और सभी बल्ब जल रहा था. उसने फोन कर जानकारी दी. घर के अंदर जाने पर देखा तो सभी घरों का ताला व हैंडिल टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था. घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक व गृहस्वामी को दी. कुछ देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची . उन्होंने बताया कि घर में रखा सारा जेवरात व नकदी चोर अपने साथ ले गये हैं. चोरी की वास्तविक अंदाजा गृहस्वामी के आने के बाद ही सामने आ सकता है. पुलिस गुरुवार को भी दिनभर अपना चहलकदमी करते रही. पुलिस मामले की गंभीरता को देख कोई चूक नहीं करने का प्रयास कर रही है. श्वान दस्ता व फिंगर विशेषज्ञ को भी बुलाया गया है. मामले की जांच की जा रही है. उद्भेदन का प्रयास किया जा रहा है. छापेमारी शुरू कर दी गयी है. श्वान दस्ता को भी बुलाया गया है. विनोद कुमार, एसपी, सहरसा फोटो-चोरी 13 व 14- नीतेश झा के घर पहुंचे एसपी व पूछताछ कर रही पुलिस
केंद्रीय गृहमंत्री के निजी सचिव के घर लाखों की चोरी
केंद्रीय गृहमंत्री के निजी सचिव के घर लाखों की चोरी ताला तोड़ व हैंडिल काट चोरों ने दिया घटना को अंजाम सहरसा सिटी . केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव नीतेश कुमार झा के प्रोफेसर कॉलोनी वार्ड नंबर-16 स्थित घर में बुधवार को चोरों ने लाखों की गहने व नकदी की चोरी कर ली. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement