वो ख़बरें जिन पर बुधवार को हमारी नज़र रहेगी उनमें प्रमुख है सम-विषम योजना के ख़िलाफ़ दिल्ली हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई, दिल्ली सचिवालय पर सीबीआई के छापे के ख़िलाफ़ दायर याचिका पर होने वाली सुनवाई और अमरीकी ज्वाइंट चीफ़ ऑफ़ स्टॉफ़ चेयरमैन की तुर्की यात्रा प्रमुख है.
प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली में शुरू की गई सम-विषम योजना के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में मंगलवार को दायर जनहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी.
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने एक से 15 जनवरी तक प्रयोग के तौर पर सम-विषम योजना लागू की है. इसके तहत कारें नंबर प्लेट के आधार पर चलेंगी. इस योजना के ख़िलाफ़ दिल्ली हाईकोर्ट में कई जनहित याचिकाएं दायर की गई हैं.
दिल्ली की एक विशेष अदालत बुधवार को दिल्ली सचिवालय पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के छापों के मामले की सुनवाई करेगी. दिल्ली सरकार ने सीबीआई छापों को केंद्र सरकार की बदले की कार्रवाई बताया था.
पंजाब इंफ़्रास्ट्रक्चर रेग्यूलेट्री अथॉरिटी आज गाड़ी चालकों को टोल बूथों पर खुले पैसों की जगह टॉफ़ियां देने के ख़िलाफ़ दायर याचिका पर सुनवाई करेगा.
एक शिया धर्मगुरु को दी गई फांसी के बाद सऊदी अरब और ईरान के बीच बढ़े तनाव से मध्यपूर्व में पैदा हुई स्थिति से अंतरराष्ट्रीय समुदाय में चिंता बढ़ गई है. सऊदी अरब ने ईरान के साथ राजनयिक और व्यापारिक संबंध ख़त्म कर लिए हैं. इस ख़बर पर भी हमारी नज़र रहेगी.
अमरीका के ज्वाइंट चीफ़ ऑफ़ स्टॉफ़ चेयरमैन जनरल जोएस्फ़ डनफ़ोर्ड बुधवार को तुर्की की राजधानी अंकारा में तुर्की के सेनाध्यक्ष हुलुसी अकार समेथ सैन्य अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे.
प्रवासी संकट को लेकर डेनमार्क और स्वीडन के दस्तावेज़ जाँच नियम सख़्त करने के बाद क्षेत्र में पासपोर्ट मुक्त यात्रा को पैदा हुए ख़तरे के मुद्दे पर यूरोपीय संघ के प्रवासी मामलों के आयुक्त दिमीत्रीस अवरामपूलोस बुधवार को स्वीडन, डेनमार्क और जर्मनी के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)