अक्सर जब हम किसी के घर से रात को देर से लौटते हैं और सही सलामत अपने घर पहुंच जाते हैं तो उन्हें एक मैसेज भेज देते हैं, कभी-कभी सिर्फ एक छोटा सा फ़ोन कॉल भी काफी होता है.
दोस्त और परिवार वाले आपकी चिंता करते हैं इसीलिए आप ऐसा करना ठीक समझते हैं. बस आप ये बता देना चाहते हैं कि आप सुरक्षित हैं.
अगर आपने बजर (buzzer) का नाम सुना है तो ये आपके इस कॉल या मैसेज को आटोमेटिक बना देता है.
इसकी मदद से आप अपने लोकेशन तय कर सकते हैं और जैसे ही आप वहां पहुंचते हैं आपके फ़ोन से मैसेज़ ख़ुद ही एक या एक से ज़्यादा दोस्त या परिवार वालों को भेजा जा सकता है.
अपने स्मार्टफ़ोन पर ये ऐप डाउनलोड कर लीजिए.
रजिस्टर करने के बाद बजर के ज़रिए आपके फ़ोन के इनबॉक्स में मैसेज आएगा जिसे आपको कन्फर्म करना होगा.
फिर आपको अपने लोकेशन को ऐप के मैप में मार्क करना होगा.
उसके बाद जो मैसेज आपको लिखना है उसके लिख कर सेव कर दीजिए.
अब आपको ये चुनना होगा कि ये मैसेज आप एक या उससे ज़्यादा दोस्तों और परिवार वालों को भेजना चाहते हैं.
जब काम पूरा हो जाए तो ‘सेट बज्ज’ पर क्लिक कर दीजिए.
ये सेटिंग पूरी करने के बाद आप जैसे ही अपने लोकेशन पर पहुंचेंगे, ऐप आपके दोस्तों को ये मैसेज भेज देगा. आप अपने दिए गए पते से कम से कम 200 मीटर दूर होंगे तो ये मैसेज जा सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)