पंजाब के पठानकोट के वायुसेना अड्डे पर हुए हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) गुरुदासपुर के पुलिस प्रमुख सलविंदर सिंह को पूछताछ के लिए किसी अज्ञात स्थान पर ले गई है.
पठानकोट की घटना पर नज़र रख रहे पत्रकार रविंद्र सिंह रॉबिन ने बताया कि एनआईए की एक टीम मंगलवार शाम पूछताछ के लिए सलविंदर के घर गई थी. आधी रात के बाद एनआईए टीम उन्हें लेकर किसी अज्ञात स्थान पर चली गई.
सलविंदर सिंह ने दावा किया था कि 31 दिसंबर की रात वो, राजेश वर्मा और मदन गोपाल जब पठानकोट से गुरदासपुर आ रहे थे तब सेना की वर्दी में आए चार-पांच हथियारबंद लोगों ने अपहरण कर लिया था.
उनका कहना था कि नए साल पर आशीर्वाद लेने के लिए एक पीर की दरगाह पर गए थे.
सलविंदर का कहना था कि हथियारबंद लोगों ने उन लोगों के हाथ पैर बांधकर छोड़ दिया था और उनकी एसयूवी छीनकर फरार हो गए थे.
माना जा रहा है कि इन्हीं हथियारंबद लोगों ने पठानकोट एयर बेस पर हमला किया था. कई घंटों तक चली कार्रवाई में सुरक्षा बलों के सात जवानों की मौत हो गई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)