न्यूयॉर्क : मोबाइल फोन या कंप्यूटर के स्क्र्रीन पर खेलते हुए लगने वाला बच्चों का समय बचाने के लिए और उनके सामाजिक दायरे एवं शारीरिक गतिविधियों को बढाने के उद्देश्य से आईआईटी से पढे एक उद्यमी की कंपनी ने अपनी तरह का पहला ऐसा सूट बनाया है जिसे पहनकर बच्चे खेल सकते हैं. अमेरिका में खेल डिजाइन कंपनी मेडरेड गेम्स की स्थापना आईआईटी मुंबई और कार्नेगी मेलॉन के पूर्व छात्र रजत धारीवाल ने की है. उन्होंने लॉस वेगास में चल रहे उपभोक्ता प्रौद्योगिकी सम्मेलन में अपना अनूठा ‘‘सुपरसूट” पेश किया. सुपरसूट को पहनने वाले गेमिंग मंच यानी खेल प्लेटफार्म के तौर पर डिजाइन किया गया है जिसका मकसद मोबाइल या कंप्यूटर पर बच्चों के वक्त को कम करना और उनका सामाजिक दायरा तथा शारीरिक गतिविधियों को बढाना है.
धारीवाल ने कहा कि सुपरसूट दुनिया का पहला, पहनने वाला गेमिंग सूट है और इसे डिजाइन ही इसलिए किया गया है ताकि बच्चों का ध्यान स्क्रीन पर खेले जाने वाले खेलों से हटाया जा सके. उन्होंने इसे ‘खेलों का भविष्य’ करार दिया. उन्होंने एक बयान में कहा कि घरों से बाहर खेलना हमेशा से बच्चों के लिए पसंदीदा रहा है, लेकिन शहरों में छोटे होते मैदानों की वजह से और उपनगरों में सुरक्षा चिंताओं के कारण उनपर पाबंदिया लगा दी गई हैं. बच्चों में रोकटोक करने और आजादी की कमी की भावना बढ रही है और सुपरसूट से बच्चे अपनी आजादी वापस आने का दावा कर सकते हैं.
सूट के साथ मिलने वाले स्मार्टफोन ऐप्प से अभिभावक बच्चों की सेहत पर नजर रख सकते हैं और यह भी जान सकते हैं कि बच्चे कहां हैं.