17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेट टॉप बाक्स की रसीद दें संचालक

-डीपीआरओ बीके झा ने कहा नियम का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई देवघर. शहर के केबल संचालक हर हाल में उपभोक्ताअों को सेट टॉप बाक्स के बदले रसीद प्रदान करें. उक्त बातें केबल टेलीविजन के लिए अधिकृत जिला नोडल पदाधिकारी सह डीपीआरअो बिंदेश्वरी कुमार झा ने कहीं. उन्होंने केबल टेलीविजन नियामवली-1994 का हवाला देते हुए […]

-डीपीआरओ बीके झा ने कहा नियम का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
देवघर. शहर के केबल संचालक हर हाल में उपभोक्ताअों को सेट टॉप बाक्स के बदले रसीद प्रदान करें. उक्त बातें केबल टेलीविजन के लिए अधिकृत जिला नोडल पदाधिकारी सह डीपीआरअो बिंदेश्वरी कुमार झा ने कहीं.
उन्होंने केबल टेलीविजन नियामवली-1994 का हवाला देते हुए कहा कि नियमावली के रूल-पांच निर्देशित करता है कि, संचालक उपभोक्ताअों को कितना चैनल दिखा रहे हैं, उसमें कितने फ्री टू एयर हैं. इसके लिए वे रजिस्टर मेंटेन करते हुए दर निर्धारण कर उन सभी चैनलों के लिए पैकेज की दर उपभोक्ताअों के समक्ष स्पष्ट तौर पर रखना होगा. इसके लिए आइटी, सेल टैक्स एक्ट अौर सरकारी निर्देशों का अनुशरण करना होगा.
नियमों का उल्लंघन करने पर यदि कोई उपभोक्ता द्वारा शिकायत की गयी तो इनकम टैक्स, वाणिज्य कर विभाग व जिला प्रशासन की अोर से आवश्यक कार्रवाई की जानी संभव है. उक्त सारी बातों को ध्यान में रखते हुए केबल संचालक उपभोक्ताअों को सेट टॉप बाक्स के बदले हर हाल में रसीद मुहैया करायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें