Advertisement
स्कूल का बड़ा कैंपस, बसों को ‘नो इंट्री’
नॉट्रेडम एकेडमी. छुट्टी के समय दो हजार गाड़ियां को-ऑपरेटिव की जमीन पर व बाकी सड़क पर परफॉरमेंस सही नहीं, तीन थानाध्यक्ष हो सकते हैं निलंबित सीसीटीवी के माध्यम से शहर पर नजर रख रहे डीआइजी पटना : शहर के तीन थानाध्यक्षों का परफॉरमेंस सही नहीं रहने के कारण वे निलंबित हो सकते हैं. डीआइजी केंद्रीय […]
नॉट्रेडम एकेडमी. छुट्टी के समय दो हजार गाड़ियां को-ऑपरेटिव की जमीन पर व बाकी सड़क पर
परफॉरमेंस सही नहीं, तीन थानाध्यक्ष हो सकते हैं निलंबित
सीसीटीवी के माध्यम से शहर पर नजर रख रहे डीआइजी
पटना : शहर के तीन थानाध्यक्षों का परफॉरमेंस सही नहीं रहने के कारण वे निलंबित हो सकते हैं. डीआइजी केंद्रीय शालीन ने इसके संकेत दिये हैं. बताया जाता है कि डीआइजी ने अपराध नियंत्रण के साथ ही वाहन चेकिंग को लेकर चल रहे अभियान की समीक्षा की. इसमें तीन थानाध्यक्षों का परफॉरमेंस सही नहीं पाया गया है.
उन तीनों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई दो दिनों के अंदर डीआइजी कर सकते हैं. हालांकि, उन्होंने किसी के नामों का खुलासा नहीं किया है. डीआइजी का कहना है कि समीक्षा के दौरान परफॉरमेंस सही नहीं पाया गया है. इसलिए, उनका निलंबित होना तय है.
शहर में सभी को ईमानदारी से ड्यूटी करने का डीआइजी ने आदेश दिया है. उन्होंने बुधवार को यह निर्देश जारी किया कि थानाध्यक्ष अगर सही ढंग से ड्यूटी नहीं करते हैं, तो इस बात की जानकारी डीएसपी दें और उसकी पूरी रिपोर्ट भी सौंपे.
चारों एसपी ने डीआइजी को रिपोर्ट सौंपी : सीमा सील करने को लेकर चारों एसपी ने डीआइजी को रिपोर्ट सौंप दी है. डीआइजी ने सिटी एसपी मध्य, पूर्वी, पश्चिम व ग्रामीण एसपी से यह रिपोर्ट मांगी थी कि उनके इलाके में कितने चेकिंग प्वाइंट हैं, कितने बल हैं और क्या संसाधन हैं.
यह उन्होंने इसलिए मांगा था, ताकि अगर कहीं कमी हो तो इसे पूरा करने के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा जा सके. चारों एसपी से रिपोर्ट मिलने के बाद अब डीआइजी एसएसपी के साथ बैठक करेंगे. फिर अंतिम रूप से पांच मिनट के अंदर शहर की नाकेबंदी करने से संबंधित प्रस्ताव को मुख्यालय भेज दिया जायेगा. संभवत: सोमवार को यह प्रस्ताव मुख्यालय भेज दिया जायेगा.
वायरलेस पर टोपी पहनने का निर्देश
डीआइजी सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से शहर पर नजर रख रहे हैं. इस दौरान उन्होंने गांधी सेतु के पाया नंबर 46 पर बिना टोपी के ड्यूटी करते हुए सिपाही को पाया और उन्होंने वायरलेस पर टोपी पहन कर ड्यूटी करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement