कराची : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपडा पाकिस्तान प्रेम सामने आया है. ‘जी हां’ लेकिन इसे गलत सेंस में न लें. बॉलीवुड की हॉट गर्ल प्रियंका की ख्वाहिश है कि वह किसी पाकिस्तानी फिल्म में काम करे.
डॉन न्यूज ने उनके हवाले से लिखा है, ‘‘अगर मुझे अवसर मिला तो मैं पाकिस्तानी फिल्म में अभिनय करने को लेकर बहुत खुश होउंगी.’ प्रियंका की हाल ही में ‘बाजीराव मस्तानी’ में उनके अभिनय को लेकर काफी तारीफ हो रही है. इसके अलावा अमेरिकी टेलीविजन कार्यक्रम ‘क्वांटिको’ को लेकर भी वह चर्चाओं में हैं.
इधर, इस वर्ष ‘पीपुल्स च्वाइस अवार्ड’ में शामिल होने जा रहीं अभिनेत्री प्रियंका चोपडा ने कहा है कि वह अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ के लिए अपने पहले अंतरराष्ट्रीय नामांकन को लेकर घबरायी हुई हैं. 33 वर्षीया पूर्व विश्व सुंदरी का मुकाबला नई टीवी सीरीज श्रेणी में जेमी ली कर्टिस, एम्मा रॉबर्ट्स, मर्सिया गे हार्डेन और लिया मिशेल जैसी बडी हस्तियों के साथ होगा.