14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर कोरिया के खिलाफ लगेगी नई पाबंदी!

संयुक्त राष्ट्र : उत्तर कोरिया ने बुधवार को हाइड्रोजन बम का परीक्षण करके पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया. उत्तर कोरिया ने इस परीक्षण को पूरी तरह से सफल बताया है. यदि यह बात सच है तो इससे उत्तर कोरिया के प्रतिबंधित परमाणु कार्यक्रम को लेकर चिंताएं बढ़ गयी हैं. पड़ोसी दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय […]

संयुक्त राष्ट्र : उत्तर कोरिया ने बुधवार को हाइड्रोजन बम का परीक्षण करके पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया. उत्तर कोरिया ने इस परीक्षण को पूरी तरह से सफल बताया है. यदि यह बात सच है तो इससे उत्तर कोरिया के प्रतिबंधित परमाणु कार्यक्रम को लेकर चिंताएं बढ़ गयी हैं. पड़ोसी दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने परीक्षण की ‘‘कड़ी निंदा’ की है जबकि जापान के प्रधानमंत्री ने इसे एक ऐसा ‘‘बडा खतरा’ बताया है.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हाइड्रोजन बम परीक्षण के चलते उत्तर कोरिया के खिलाफ नई पाबंदी लगाने की चेतावनी दी. विश्व निकाय ने प्योंगयोंग के इस कदम की कडी निंदा करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को ‘‘स्पष्ट खतरा’ बताया. चीन सहित 15 सदस्यीय परिषद ने उत्तर कोरिया द्वारा किये गए परमाणु परीक्षण से बने ‘‘गंभीर’ हालात से निपटने के लिए तुरंत मशविरा किया. परिषद के सदस्यों ने पूर्व में कहा था कि अगर प्योंगयोंग परमाणु परीक्षण कर संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव का उल्लंघन करेगा तो आगे और बडा कदम उठाया जाएगा.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून ने इसे ‘‘बेहद परेशान करने वाला’ और क्षेत्रीय सुरक्षा को ‘‘पूरी तरह से अस्थिर’ करने का कदम कहा. वाशिंगटन से मिली खबर के मुताबिक, अमेरिका ने सफलतापूर्वक हाइड्रोजन बम परीक्षण के उत्तर कोरिया के दावे पर संदेह प्रकट करते हुए उल्लेख किया कि शुरुआती आकलन से सबूत प्योंगयोंग के दावों की पुष्टि नहीं करते. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘शुरुआती विश्लेषण उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम विस्फोट के उत्तर कोरिया के दावे से मेल नहीं खाता.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें