चक्रधरपुर : छह जनवरी की रात में मोटरमेकैनिक के लापता हो जाने के बाद उसे तलाश करने में पुलिस और परिजनों के पसीने छूट गये. जानकारी के मुताबिक बंगलाटांड़ मोटा नाला के पास मो मोहसिन उर्फ नन्कू रहता है. वह पेशे से मोटर मेकनिक है. उसके बड़े भाई मोबिन अंसारी बीएसएनएल एक्सचेंज में पदस्थापित है. पांच जनवरी को नन्कू अनुमंडल अस्पताल के समीप अपना गैरेज गया था, लेकिन देर रात तक वह वापस घर नहीं लौटा.
रात में अंतिम बार उसके मोबाइल में फोन होने के बाद फिर दोनों मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया. उसकी पत्नी और परिजन बार-बार उससे संपर्क करना चाहा, लेकिन उससे बात नहीं हुई. रात करीब साढ़े 11 बजे नन्कू के साढ़ू वाहन चालक मो अखतर, नन्कू का साला मो एजाज व घर की महिलाओं समेत अन्य सदस्य पवन चौक पहुंचे.
यहां एसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी व अन्य अफसर ड्यूटी पर तैनात थे. परिजनों ने पुलिस वालों को पूरी बात बताये. किसी अनहोनी की खौफ से पुलिस वाले भी हरकत में आ गये. थाना प्रभारी रतन कुमार ने परिवार के सदस्यों को लेकर नन्कू की तलाश प्रारंभ किया. मालूम चला कि नन्कू के गैरेज में दो स्टाफ ग्रामीण क्षेत्र के आते हैं. दोनों केपीएस स्कूल से आगे सिलफोड़ी निवासी हैं. पुलिस ने एक स्टॉफ को घर से उठाया और नन्कू के बारे में जानकारी हासिल करना चाहा. स्टॉफ के मुताबिक गैरेज बंद कर तीनों साथ आये, रास्ते में मिलने वाले एक शराब खाना में शराब का सेवन किया.
लौड़िया के समीप बैल बाजार के समीप अवस्थित पुल में एक ट्रक को रुकवा कर दोनों स्टाफ ट्रक में बैठ कर चले गये और नन्कू वापस लौट आया. इसके बाद पुलिस व परिवार वालों ने पूरी रात नन्कू को सभी संभावित इलाकों में तलाश किया. झाड़ियों व शराब खानों को भी खंगाल दिया गया, लेकिन वह नहीं मिला.
सुबह करीब साढ़े चार बजे अचानक नन्कू का दोनों मोबाइल ऑन हो गया. बात करने पर मालूम हुआ कि वह घर लौट आया है. सभी उसके घर गये. नन्कू ने बताया कि वह केरा में एक ट्रक में काम करने गया था, लेकिन पुलिस उसके जवाब से संतुष्ट नहीं थी. पुलिस के मुताबिक सच्चाई कुछ और है, जिसे परिवार वाले नहीं बता रहे हैं.