जामताड़ा : प्रखंड कार्यालय में बुधवार को नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को शपथ दिलाई गयी. मौके पर विशेष रूप से अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार उपस्थित थे. प्रमुख के चुनाव में दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन एसडीओ के समक्ष किया. जिसमें पार्वती सोरेन एवं रबिलाल हेंब्रम शामिल थे.
उसके बाद गोपनीयता के आधार सभी नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों ने वोट डाले. उसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार ने चुनाव संपन्न होने के बाद मत पेटी को खोलकर परिणाम की घोषणा की. जिसमें पार्वती सोरेन को कुल 15 मत मिले. वहीं उनके प्रतिद्वंदी रहे रबिलाल हेंब्रम को कुल 10 मत मिले. वहीं दो मत रद्द कर दिया गया. इसमें पार्वती सोरेन पांच वोट से जीत दर्ज कर ली. उसके पार्वती सोरेन को एसडीओ ने विजय घोषित किया.