108 नाम से चलेंगे उपकरण लगाने का टेंडर निकला
रांची : राज्य में 108 के नाम के एंबुलेंस की नयी सेवा शुरू होनी है. स्वास्थ्य विभाग ने राज्य भर में 329 एंबुलेंस चलाने का निर्णय लिया है. इनमें से कम से कम 50 एंबुलेंस चालू वित्तीय वर्ष में शुरू कर देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कुल एंबुलेंस में से 289 टाटा कंपनी के तथा 40 फोर्स कंपनी के हैं. इन वाहनों को मेडिकल उपकरणों व अन्य सुविधाअों से सुसज्जित करने (फैब्रिकेशन) के लिए टेंडर निकाल दिया गया है. इसक बाद चयनित कंपनी यह काम करेगी.
खरीद व फैब्रिकेशन के लिए करीब 30 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. इस एंबुलेंस का इस्तेमाल सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को एक घंटे के गोल्डेन आवर में ट्रॉमा सेंटर, अस्पताल पहुंचाने सहित जननी सुरक्षा व अन्य अापात स्थितियों में किया जायेगा. केंद्र ने दो तरह के एंबुलेंस का अनुमोदन दिया है. इनमें एक बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) व दूसरी एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) एंबुलेंस है. इनकी कीमत क्रमश: 10 व 16 लाख रुपये होगी.
एएलएस में जीवन रक्षा संबंधी कुछ अधिक उपकरण होंगे. एनआरएचएम सूत्रों के मुताबिक खरीदे जा रहे एंबुलेंस में से 289 बीएलएस तथा 40 एएलएस स्तर के होंगे. पूरा सिस्टम मुख्यालय स्तर पर एक कॉल सेंटर के जरिये काम करेगा. तीन शिफ्ट वाले इस कॉल सेंटर में न्यूनतम 150 लोग कार्यरत रहेंगे.