आवास का पैसा लेकर नहीं बनाने वालों को जारी होगा सफेद नोटिस
Advertisement
डिफाल्टरों पर गिरेगी गाज
आवास का पैसा लेकर नहीं बनाने वालों को जारी होगा सफेद नोटिस भागलपुर : जिले में इंदिरा आवास के डिफाल्टरों से कड़ाई से निबटने की कवायद की जा रही है. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने डिफाल्टरों के सभी चल रहे सर्टिफिकेट केस (नीलाम वाद ) को एक माह के अंदर निबटाने का निर्देश दिया है. कई […]
भागलपुर : जिले में इंदिरा आवास के डिफाल्टरों से कड़ाई से निबटने की कवायद की जा रही है. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने डिफाल्टरों के सभी चल रहे सर्टिफिकेट केस (नीलाम वाद ) को एक माह के अंदर निबटाने का निर्देश दिया है. कई माह से केस के बाद भी कार्रवाई में लेटलतीफी होने को गंभीरता से लिया है.
नीलाम वाद के तहत कार्रवाई में प्रखंड विकास पदाधिकारी को अंचलाधिकारी का सहयोग लेने का निर्देश दिया है. बिचौलिये की भूमिका पर भी नकेल : कई बार इंदिरा आवास की दूसरी किस्त लेने में मकान की फोटोग्राफी गलत तरीके से पेश कर दी जाती है. इसमें मुख्य रूप से बिचौलिये की भूमिका होती है,
जो किस्त पास कराने के लिए उक्त हथकंडा अपनाते हैं. जिला प्रशासन ने सभी आवास सहायक को ग्राम पंचायत में जाकर निर्मित इंदिरा आवास की भौतिक स्थिति का मोबाइल पर फोटोग्राफी का निर्देश दिया है. इसे प्रखंड विकास पदाधिकारी के वाट्सएप पर भेजने के लिए कहा गया है. यह कार्रवाई प्रत्येक दिन की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement