मुजफ्फरपुर : शहर में लगे विभिन्न कंपनियों के मोबाइल टावरों के सर्वे को नगर निगम ने एक बार फिर टीम का गठन किया है. इस बार अलग-अलग दो टीमें बनायी हैं. वार्ड नंबर 01-25 तक में लगे मोबाइल टावर के सर्वे की जवाबदेही टैक्स दारोगा सुशील कुमार सिंह को दी गयी है. वहीं वार्ड 26-49 वार्ड तक के लिए टैक्स दारोगा नूर आलम को जवाबदेही दिया गया है.
इनके साथ टीम में चार अन्य कर्मियों को भी शामिल किया गया है. एक सप्ताह के अंदर किस वार्ड में कितने टावर हैं? किस कंपनी का है? टावर पर लगने वाले एंटीना की संख्या कितनी है? इसकी पूरी रिपोर्ट देने को कहा गया है. इसके बाद नगर निगम टैक्स वसूली को लेकर मोबाइल टावर कंपनियों के खिलाफ शिकंजा कसेगा.