बिदुपुर : बिदुपुर प्रखंड में बीज वितरण के दौरान व्यापक पैमाने पर घोटाला का मामला उजागर हुआ है. यह देखने को मिला जब बुधवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव अरविंद कुमार चौधरी, गुलाब चंद ठाकुर, पारस नाथ राय सहित दर्जनों किसानों ने चना बीज वितरण में अनुदानित दर से अधिक राशि वसूले जाने पर हंगामा किया.
बाद में स्थानीय पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. इन किसानों ने आरोप लगाया कि चना बीज का कीट हेतु प्रखंड कृषि पदाधिकारी के इशारे पर अनुदानित दर से प्रति कीट 420 रुपये अधिक राशि दुकानदारों द्वारा लिया जा रहा है. जबकि सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि चना के बीज में शत-प्रतिशत अनुदान है. चना बीज में 2780 रुपये की जगह 3200 रुपये वसूली जा रही है. इस संबंध में बीएओ नागेश्वर मांझी से पूछे जाने पर किसान सलाहकार का हवाला देते हुए कुछ भी बताने से इनकार किया.
वहीं जिला कृषि पदाधिकारी कामता प्रसाद से पूछने पर बताया कि बिहार राज्य बीज निगम एक टेनरेटिव बजट बनाया जिसमें 70 रुपये प्रति किलो की दर निर्धारित किया, जबकि राष्ट्रीय बीज निगम से प्रति किलो 85 रुपये खरीदा गया.
उन्होंने बताया कि इस कारण पंद्रह रुपये प्रति किलो अतिरिक्त किसानों को व्यय करना होगा. जिस कारण सरकार की घोषणा और विभाग के क्रियाकलाप में काफी अंतर देखा जा रहा है. जिससे किसानों का शोषण हो रहा है. अभाकिम जिला सचिव श्री चौधरी ने कहा कि इस पर रोक नहीं लगी तो वे बाध्य होकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे.